*संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शाला साजा के छात्राओं ने किया थाना साजा भ्रमण*
*(थाना परिसर में प्रभारी-अम्बर सिंह भारद्वाज ने छात्राओं को भारतीय संविधान व मौलिक अधिकारों के बारे में दी विस्तृत जानकारी)*
क्राइम रिपोर्टर-मुदस्सर मोहम्मद✍🏻
*बेमेतरा:-* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला- तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में कल 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शाला साजा के छात्राओं को शिक्षको की उपस्थिति में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के द्वारा थाना साजा का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान भारतीय संविधान के संबंध में जानकारी दी गई एवं संविधान के द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारो के बारे में बताया गया। थाना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां छात्राओं को प्रदान कर उनमें सृजनात्मक कौशल का विकास किया। थाना साजा प्रभारी एवं साजा स्टाफ बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी एवं बच्चों को महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को यातायात सड़क संकेत तथा बिना लायसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करने, यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अध्यापक- रूपेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक- भानु पटेल, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, आरक्षक जय किशन, नागेश सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।