*ग्राम गोढ़ीकला,धनौरा,गनियारी, से मेढ़की तक निर्माण सड़क का मिलेगा किसानों को मुआवजा*

*जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने जिला पंचायत सामान्य सभा में उठाया था मुद्दा*
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्राम गोढ़ीकला से धनौरा,गनियारी,मेढ़की तक पी.डब्ल्यू.डी सड़क का निर्माण लगभग 7 साल पहले किया गया था जिसका मुआवजा किसानों को नहीं मिला था जिसकों लेकर ग्राम पंचायत धनौरा के सरपंच अहिल्या केदार साहू के द्वारा जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल से मुआवजा दिलवाने के लिए मांग की थी व अधिकारियों के द्वारा घुमाये जाने की बात कहीं थी व एस. डी.एम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी थी जिसपर अंजू बघेल ने जिला पंचायत के सामान्य सभा में यह मुद्दा उठाया था व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की थी व किसानों के मुआवजा देने की जल्द मांग की थी जिसके बाद किसानों को मुआवजा देने का प्रक्रिया आरंभ हो गया जिसपर क्षेत्रीय कृषकों ने इस पर जिला पंचायत सदस्य व सभी का आभार जताया है