बोड़ला। बता दें कि लगभग एक वर्ष से चल रहे पुलिस फ़ोर्स एकेडमी में युवाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा ले रहे है और सुबह शाम इंद्रप्रस्थ एस्टेडियाम बोड़ला में जोर शोर मेहनत कर रहे युवाओं को आज DSP परमेश्वर तिलकवार जो सुकमा जिले में पदस्थ है युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आज बोड़ला के इंद्रप्रस्थ एस्टेडियाम पहुंचे और युवाओं अनेक जानकारी बताएं कैसे आगे बढ़ना है कैसे आगे चल कर पुलिस में कैसे जाना है। इस प्रकार सभी युवाओं को मार्गदर्शन दिए इस कार्यक्रम में संचालक गजेंद्र जायसवाल राजेश नामदेव एवं युवा आदि उपस्थित थे।