छत्तीसगढ़
स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया Constitution Day celebrated in school
*स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया*
*आज दिनांक 26 नवंबर को शासकीय प्राथमिक शाला रबेली में ‘संविधान-दिवस’ मनाया गया। संविधान के निर्माता डाक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र का पूजा अर्चना किया गया। संविधान के उद्देश्य का वाचन किया गया। उपस्थित नागरिक, शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्रों को संविधान का सपथ ग्रहण कराया गया। इस पावन बेला पर रबेली के गणमान्य नागरिक ‘श्री रविन्द्र गुप्ता जी, श्री पंचूराम साहू जी समस्त शाला परिवार, डाईट कवर्धा से छात्र-अध्यापक एवं छात्रों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।*