Uncategorizedछत्तीसगढ़

हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत ग्राम बोहरडीह मे हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

 

बेमेतरा /बेरला:- हर घर दस्तक अभियान के तहत जिले के समस्त नागरिक जो की 18 वर्ष व उनसे अधिक आयु के हो उन्हें शत प्रतिशत टीका लगवाया जाना अत्यंत आवश्यक है | गौरतलब हो की बेरला विकासखंड के अंतर्गत शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए ग्राम पंचायत खंघारपाट के आश्रित ग्राम बोहरडीह मे सरपंच, पंचगण,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , कोविड 19 टीकाकरण सर्वें करने वाले इत्यादि उपस्थित होकर टीकाकरण हेतु लोगों के मध्य जागरूकता कर रहे है साथ ही अब तक़ जिन्हे पहला और दूसरा डोज़ नही लगा है उनको कोविड 19 टीकाकरण किया जा रहा है ताकि सब स्वच्छ व स्वस्थ रहे और कोरोना से मुक्त रहे और निरोगी रहे | अतः हर घर दस्तक अभियान मे ग्राम पंचायत खंघारपाट सरपंच डिम्पल वर्मा, सचिव श्रीमान गजेंद्र वर्मा,रोजगार सहायक काजल,स्वास्थ्य विभाग से डॉ.प्रीति साहू, डॉ. युगलकिशोर परगनीहा,स्कूल शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीरा शर्मा, ग्राम कोटवार भगवान दास मानिकपुरी आदि के द्वारा बीते गुरुवार को हर घर दस्तक टीम के माध्यम से घर घर जाकर जमीनी स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए पात्र हितग्राही जिसमें 18 वर्ष व उस से अधिक उम्र के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया |

Related Articles

Back to top button