छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिंदीतर भाषी कार्मिकों के लिए यूनीकोड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के कक्ष क्रमांक-112 में  23 नवंबर को राजभाषा विभाग द्वारा हिंदीतर भाषी कार्मिकों के लिए अर्धदिवसीय यूनीकोड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 21 हिंदीतर भाषी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आरम्भ में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा, द्वारा राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी एवं यूनीकोड टाइपिंग के विषय में बताया कि किस प्रकार से आप इन्टरनेट की सहायता से, अपने कंप्यूटर में यूनीकोड इन्स्टाल करके कम्प्यूटर पर हिंदी भाषा में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं।

कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के इन्ट्रानेट से यूनीकोड फॉण्ट डाउनलोड करना, इन्टरनेट से यूनीकोड डाउनलोड करना, कम्प्यूटर में उसे इन्स्टाल करना, रन करना तथा उसकी सहायता से हिंदी में टाइप करने का प्रशिक्षण दिया गया, उसके पश्चात इन्टरनेट की सहायता से ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में

एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 08 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया और पुरस्कार वितरित किए गए।

प्रथम पुरस्कार  असित कुमार सरकार, ऑपरेटर स्टील मेल्टिंग शॉप-2, द्वितीय पुरस्कार  कुंवर सिंह भूआर्य, ओसीटी पर्यावरण प्रबंधन विभाग तथा तृतीय पुरस्कार राजकुमार क्षत्री, सीनियर टेक्नीशियन, सीआरएम मेकेनिकल-प्लानिंग ने प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button