Uncategorized

जिला स्तरीय खेल मे तागा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओ ने प्राप्त किया पहला स्थान

सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय किशोर वर्ग क्रीडा प्रतियोगिता रोवेली सीपत विकासखंड मालखरौदा में आयोजित किया गया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय तागा से खो-खो बहन एवं खो खो भैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रांत स्तरीय के लिए चयन किया गया है गोला फेंक भाला फेंक मै भैया ओम तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है विद्यालय परिवार ने भैया बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के सराहना एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया है खेल अभ्यास कराने में आचार्य अश्वनी कुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा
खो खो भैया वर्ग मैं संजू कश्यप रविंद्र कुमार करण कुमार अमन कुमार आशीष कुमार निखिल कुमार राजेश कुमार राहुल कुमार राज कश्यप दिलेश्वर यादव एवं खो-खो बहन वर्ग मैं कुमारी नेहा कश्यप रीना यादव रीमा निशा प्रियंका कश्यप कमला केवट मधु कश्यप निर्मला वर्षा कश्यप रानी यादव ने खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं

Related Articles

Back to top button