छत्तीसगढ़

एक समाज एक प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर बिलासपुर संभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय धोबी महासम्मेलन

छत्तीसगढ़ बेरला – छत्तीसगढ़ धोबी समाज एकता मंच के आह्वान पर बिलासपुर संभाग द्वारा सीपत के पास जांजी में एक समाज एक प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भव्य बैठक आयोजित किया गया था। प्रदेश स्तरीय इस महासम्मेलन में 19 जिले से सभी फिरको के पदाधिकारियों के जनसैलाब ने एक स्वर में एक समाज एक संगठन पर जोर दिया गया व 19 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। एक समाज एक प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में शिरकत करने के लिए पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक एवं बेमेतरा जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर के नेतृत्व में बेमेतरा जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे जनसैलाब को देखकर आयोजनकर्ता भी गदगद हो गए व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जिले से पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सब एक हैं।

एक समाज एक प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर बिलासपुर संभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन को 19 जिलों से पहुंचे सभी फिरको के पदाधिकारियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया गया। एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने कहा कि धोबी समाज गरीब जरूर है पर कमजोर नहीं व समाज संगठित होगा तो शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं किसी के पीछे भागना नहीं पड़ेगा व उन्होंने अनिल रजक द्वारा लिखीत सामाजिक नियमावली बायलॉज निर्मल ज्योति को पूरे प्रदेश में लागू करने का प्रस्ताव रखा।पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि परिक्षेत्र, राज अध्यक्ष एवं जिला के पांच-पांच पदाधिकारीयों को मतदान करने का अधिकार है सभी पदाधिकारी मतदान कर समाज के ईमानदार, स्वच्छ छबि वाले प्रत्याशी को ही समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाये ताकि छ.ग. शासन के रजककार बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर भी स्वच्छ छवि ईमानदार सामाजिक नेता बने।बेमेतरा जिला प्रवक्ता राजेन्द्र निर्मलकर ने कहा कि एक ग्राम से लेकर परिक्षेत्र राज से तहसील मंडल से जिला से प्रदेश को संगठित होंगे तो कोई इसे कमजोर नहीं कर पायेगा व पदाधिकारी नियमावली से बनाएं व समाज में महिलाओं को भी संगठित होने का आह्वान किया।

इस बेमेतरा अवसर पर जिला महासचिव शिवकुमार निर्मलकर, उपाध्यक्ष डा.रामकुमार निर्मलकर, कोषाध्यक्ष माधवराम रजक,संगठन मंत्री हृदय निर्मलकर, प्रकाश निर्मलकर, हरि निर्मलकर,पोषण निर्मलकर, मोहगांव अध्यक्ष अगराहित निर्मलकर, बेरला अध्यक्ष नारायण निर्मलकर,उपाध्यक्ष बिसहत रजक,देवकर अध्यक्ष विजय निर्मलकर, भिंभौरी अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर,जिला युवाअध्यक्ष तारकेश्वर रजक,उपाध्यक्ष राजू निर्मलकर, सचिव दानेश्वर करसेल,सहसचिव शिव रजक, दुर्ग से जितेन्द्र निर्मलकर,भागीरथी निर्मलकर, बिलासपुर संभाग के पुरुषोत्तम रजक ,कृष्ण कुमार निर्मलकर,नरेंद्र रजक, मुंगेली जिला के दिनेश निर्मलकर,दिलीप रजक,कवर्धा से प्रेमप्रकाश बलभद्र,कुलेश्वर निर्मलकर,बलौदाबाजार से श्रीराम,हरिराम,कमलेश,रायपुर संतोषी निर्मलकर, धमतरी मंगलू,भिखम सहित बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

Related Articles

Back to top button