*जिला पंचायत सीईओ ने जन चौपाल मे सुनी आम नागरिकों की समस्याएं*
बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी ने आज मंगलवार को साप्ताहिक भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान नागरिकों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। सीईओ ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर टीप लिखकर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 20 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आज मंगलवार को आयोजित जनचौपाल के दौरान ग्राम पंचायत सरदा निवासी श्रीमती गिरजा पाठक ने विधवा पंेशन राशि दिलाने हेतु, लंबित पेंशन का भुगतान किए जाने के संबंध मे आवेदन दिए। ग्राम करही के ग्रामीणों ने गांव मे स्थाई कोटवार नियुक्त करने, मारो निवासी शिव कुमार ढीमर ने खाता विभाजन करने के संबध मे आवेदन दिए। ग्राम टेमरी विकासखण्ड बेरला के रामनारयण पात्रे ने खाद गड्ढा को हटाये जाने बाबत आवेदन दिया। कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक भेंट-मुलाकात में सीईओ ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया। उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने एवं ऑनलाइन एण्ट्री कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।