चोरी का आरोपी गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस की कार्यवाही
कोरिया – दिनांक 23/11/21 को प्रार्थी देव नारायण सिंह पिता स्व.नधीर सिंह जाति गोड़ निवासी ग्राम जनकपुर (खड़गवां) थाना खड़गवां जिला कोरिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के बगल कुआं में एक एचपी पावर का टुल्लू पंप लगाया था जिससे घर में लगे सब्जी की सिंचाई करता था, दिनांक 18/11/21 को रात में टुल्लू पंप घर में रखना भूल गया दिनांक 19/11/21 को सुबह 6:00 बजे कुआं जाकर देखा तो इसका टुल्लू पंप नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। टुल्लू पंप पुराना था कीमती लगभग ₹2000 की रिपोर्ट पर थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 488/21 धारा 379 IPC कायम कर पतासाजी विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही विश्वनाथ सिंह पिता स्व. राम सिंह जाति गोंड उम्र 35 वर्ष ग्राम शिवपुर थाना खड़गवां को ग्राम शिवपुर से तलब कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी किया हुआ टूल्लू पंप कीमती ₹2000 को अपने घर में छुपा कर रखना बताया जिसे बरामद कर जब किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।