आज तखतपुर विधानसभा मे मितानिन दिवस के अवसर पर माननीया डां. श्रीमति रश्मि आशीष सिंह विधायक एंव संसदीय सचिव के द्वारा कोरोना एम.टी.मितानिन वारियर्स सम्मान समारोह रखा गया Today, on the occasion of Mitanin Diwas in Takhatpur Vidhan Sabha, Hon’ble Dr. Corona MT Mitanin Warriors Award Ceremony was organized by Mrs. Rashmi Ashish Singh, MLA and Parliamentary Secretary.
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
छत्तीसगढ़
*आज तखतपुर विधानसभा मे मितानिन दिवस के अवसर पर माननीया डां. श्रीमति रश्मि आशीष सिंह विधायक एंव संसदीय सचिव के द्वारा कोरोना एम.टी.मितानिन वारियर्स सम्मान समारोह रखा गया एंव साथ मे सुपर विधायक आशिष_सिंह_ठाकुर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान माननीया डां. श्रीमति रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का ऐसा पहला राज्य है जहाँ मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया और मितानिन दिवस पर आयोजित उनके सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि छ.ग. प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियाँ रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निःस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का पूरे देश एवं प्रदेश में सबसे शानदार उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा मितानिन ही हैं जो बच्चों को टीका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाना जैसी छोटी से छोटी जरूरतों को पूरा करने का काम मितानिनों द्वारा किया जाता है।*