Uncategorized

पांच वर्ष के स्थान पर तीन वर्ष में पदोन्नति देकर सरकार द्वारा हमे लक्ष्य से भटकाने का प्रयास-विकास सिंह राजपुत 

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि राज्यमंत्रिमण्ड की कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय सहायक शिक्षक व शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति में एक वर्ष के लिए  5 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष में  किया जाएगा ये निर्णय कही न कहीं हमे लक्ष्य से भटकाने का प्रयास मात्र है कुछ श्रेयवीर संघ सरकार के इस निर्णय का स्वागत भी कर रहे है ऐसे श्रेयवीर संघ को पता होना चाहिए कि सरकार एक बार फिर हम शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ अन्याय कर रही है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि  जब तक शिक्षक एलबी संवर्ग को पंचायत विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ, देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान या एक ही पद पर लगातार दस वर्षों तक सेवा दे रहे पंचायत से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान नही दिया जाता तब तक कुछ लोगो के छोड़ बाकी 96% शिक्षक एलबी संवर्ग को कोई लाभ नही होने वाला है।
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने  सरकार के उपरोक्त निर्णय को लॉलीपॉप व झुनझुना बताते हुए समस्त साथियो को अपने लक्ष्य से नही भटक कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किये जा रहे मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ,देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलयन पश्चात सातवां वेतनमान या एक ही पद पर दस वर्ष से तक कार्य कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग को लेकर किये जा संघर्ष में सहयोग कर नवीन शिक्षक संघ से जुड़ने की अपील किया है जिससे जल्दी ही निर्णायक आंदोलन/संघर्ष की रणनीति पर अमल किया जा

Related Articles

Back to top button