जनभागीदारी से होगा पोटिया में हरेली तिहार

दुर्ग ! भव्य होगा पोटिया वार्ड के कबीर सतसंग भवन में हरेली का तिहार। इसके मुख्य अतिथि शहर विधायक अरुण वोरा होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर उपस्थित रहेंगी।
हरेली तिहार की व्यापक तैयारी निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देशानुसार की जा रही है। इसके अलावा शहर के प्रमुख और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने आमंत्रण पत्र भी भिजवाया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान होने वाली विभिन्न छत्तीसगढ़ी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए अब तक 180 लोगों ने अपना नाम पंजीयन कराया है जिसमें महिलाएॅ, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। पोटिया कबीर सतसंग भवन में शाम के समय छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रसिद्ध कामेडियन पप्पू चंद्राकर के कार्यक्रम के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि छ0ग0 शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 01 अगस्त को प्रात: 11 बजे से शाम 7 बजे तक, व्यापक जनभागीदारी के सहयोग से हरेली तिहार मनाने जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति राजकुमार नारायणी के अलावा प्रभारी संस्कृति, पर्यटन मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग श्री सोहन जैन, पर्यावरण प्रभारी, शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण प्रभारी श्रीमती भारती बंजारे, विधि एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी कविता तांडी, विजय जलकारे, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, वित्त प्रभारी प्रवीर मोहन पिंटू, महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती गायत्री साहू, राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, अग्निशमन विद्युत संधारण प्रभारी श्री प्रमोद पाटिल, गरीबी उपशमन प्रभारी श्रीमती रीता बजाज, स्वास्थ्य प्रभारी श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, तथा वार्ड पार्षद श्रीमती सविता साहू, और अनुप चंदानियॉ उपस्थित रहेगें।
यह भी देखें