Uncategorized
*बेमेतरा जिले मे तीन नवीन धान उपार्जन केन्द्र स्वीकृत*
बेमेतरा:- राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों-कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों 67 नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। मंत्रालय महानदी भवन स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश मे बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम राखी एवं तेन्दुवा नवापारा, विकासखण्ड बेरला के ग्राम परपोड़ा को नवीन धान खरीदी बनाने की स्वीकृति मिली। जिले के 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये थे इन्हे मिलाकर अब 116 धान उपार्जन केन्द्र हो गये