*लोगों मे टीकाकरण के प्रति जो डर भय बना हुआ है उसे दूर करने का प्रयास करें*
*(कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक)*
बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कोविड-19 के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे कहा गया कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हर घर दस्तक अभियान के तहत नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए जिन-जिन स्थानों मे उनकी ड्यूटी लगी है उस मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर टीकाकरण हेतु शेष लोगों को प्रेरित करें। आम नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जो डर भय बना हुआ है उसे दूर करने का प्रयास करें। ताकि आम नागरिक स्वयं आकर टीका लगवाने के लिए आगे आयें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे अब तक 5 लाख 99 हजार 482 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक का टीका लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिले मे लगभग ढाई लाख लोग प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका नहीं लगवाए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर हर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जायेगा।
टीकाकरण हेतु शेष बचे हितग्राहियों को टीका लगवाने के लिए उन्हे प्रेरित किया जायेगा। इस कार्य मे रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार की प्रमुख भुमिका रहेगी। नगरीय निकाय के सीएमओ वार्ड पार्षद से सहयोग लेकर टीकाकरण हेतु प्रेरित करेंगे।
बैठक मे अपर कलेक्टर अनिल कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, जिलो सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, बेरला श्री संदीप ठाकुर, साजा धनराज मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष, जिला स्तर के नोडल अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।