तागा मे धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को …..संदीप यादव

पिछडा वर्ग आयोग के जिलाध्यक्ष किसान नेता संदीप यादव ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया की तागा ग्राम मे धान बहुप्रतिक्षित खरीदी केन्द्र का शुभारंभ होने जा रहा है इसके लिए विस अध्यक्ष डा चरण दास महंत व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का विशेष प्रयास रहा है ग्यात हो कि पूर्व मे तागा ग्राम के किसानो को धान बिक्रि करने तिलई व अन्य ग्राम जाना पडता था जिससे तंग आकर उन्होने मुझसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर तागा ग्राम मे धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने की मांग की जिस पर पहल करते हुए मेरे नेतृत्व मे विस अध्यक्ष डा चरण दास महंत से अनुशंसा पत्र लिखवाकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को दिया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तागा मे धान खरीदी केन्द्र शुरू करने की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने की जानकारी मिल रही है इससे तागा क्षेत्र के किसानो मे भारी हर्ष व्याप्त है हर्ष व्यक्त करने वालो मे तागा सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह ,रोहित चौहान ,गणपति यादव, कृपाराम सहित किसान व कार्यकर्ता शामिल है