आज दैनिक राशिफल 22नवंबर 2021 (सोमवार): जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल, कैसा होगा आज आपका दिन
कार्यक्षेत्र में विरोधीओं कि आलोचना को नज़रअंदाज़ करें और अपने कार्य में व्यस्त रहें। जिससे सफलता आज आपके कदम चूमेगी।
सामाजिक क्षेत्र में आपको कुछ महत्वपूर्ण कामयाबी मिलने कि वजह से पारिवारिक माहौल में ख़ुशी कि लहर चलेगी।
विद्यार्थी मित्रों को आज लंबे समय कि महेनत का अपेक्षा के मुताबिक फल मिलेगा।
प्रेम संबंध में आज आप एक दूसरे से अधिकतम भावनात्मक रूप से जुड़े हुए महसूस करेंगे।
सेहत में किसी पुराने अंदरूनी घाव कि वजह से आज परेशानी हो सकती है।
श्री गणेश मंत्र सुनें
‘ॐ गण गणपतये नमः’
कार्यक्षेत्र में किसी लालच में आकर या किसी अनजान व्यक्ति से वित्तीय लेन-देन ना करें। अन्यथा आपके विरोधीओं के किसी भी प्रकार के षड़यंत्र में फंस सकते हैं। और काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन में अचानक किसी अनपेक्षित जिम्मेदारी का बोझ आप पर आ सकता है।
विद्यार्थी मित्रों को सेहत में उतार-चढ़ाव के वजह से पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
आपके प्रेम संबंध में आज आप भविष्य से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हो, जिसमें आपके पार्टनर का साथ भी पूरी तरह से मिलेगा।
सेहत में फेफड़ों संबंधित या दम घुटने कि बीमारी से परेशानी हो सकती है।
लक्ष्मी माता का मंत्र सुनें
‘महालक्ष्मी स्तोत्रम’
कार्यक्षेत्र में यदि विपरीत परिथितियाँ उत्पन्न होती है, तो अपनी मानसिक भावनाओं पर संयम रखें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन में किसी स्वजन कि मदद से उलझी हुई गुथ्थियाँ सुलझेगी।
विद्याभ्यास में आज का दिन सामान्य रहेगा।
प्रेम संबंध में पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहने से ख़ुशी का माहौल रहेगा।
सेहत में बहार के तलें हुए पदार्थ खाने से परहेज करें अन्यथा पेट कि बीमारी या फ़ूड पोइशनिंग से परेशान होने कि संभावना है।
विष्णु जी का मंत्र सुनें
‘श्री विष्णु मंत्र’
कार्यक्षेत्र में यदि विपरीत परिथितियाँ उत्पन्न होती है, तो अपनी मानसिक भावनाओं पर संयम रखें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन में किसी स्वजन कि मदद से उलझी हुई गुथ्थियाँ सुलझेगी।
विद्याभ्यास में आज का दिन सामान्य रहेगा।
प्रेम संबंध में पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहने से ख़ुशी का माहौल रहेगा।
सेहत में बहार के तलें हुए पदार्थ खाने से परहेज करें अन्यथा पेट कि बीमारी या फ़ूड पोइशनिंग से परेशान होने कि संभावना है।
शिव जी का मंत्र सुनें
‘ॐ नम: शिवाय’
कार्यक्षेत्र में आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यह कह सकते हैं ना ज्यादा अच्छा और ना ही ज्यादा खराब। यदि आज किसी बड़े अधिकारी से आपकी अनबन होगी, तो आपको उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
आपका दांपत्य जीवन आज मधुरता की राह से आगे बढ़ेगा। आप आज अपने मित्रों के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं। नए संबंधों से आज आपका भाग्य चमका हुआ दिख रहा है। सामाजिक सम्मान आज आपको प्राप्त होगा।
विद्यार्थी मित्रों को खेलकूद और पढाई के बिच में सही निर्णय लेकर पढाई का चयन लाभदायी रहेगा।
प्रेमी युगलों को आज के दिन में एक दूसरे की भावनाओं को समझकर अपने वर्ताव में बदलाव लाना सलाह दायक रहेगा।
सेहत में आज कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव दिखेंगे।
सूर्य देव का मंत्र सुनें
‘सूर्य मंत्र’
कार्यक्षेत्र में आज आप को कुछ नया कर दिखाने की सोच के कारण मानसिक रूप से व्यस्त रहेंगे। किसी सरकारी संस्था या अधिकारी के साथ अच्छे रिश्ते कायम करने के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण और शुभ है।
पारिवारिक जीवन में किसी भी सदस्य के बारे में निराशाजनक विचारों से आपको दूर रहना होगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने के आसार दिख रहे हैं।
विद्यार्थी मित्रों को आज के दिन में पढाई में कुछ नए तरीके आजमाने से परहेज करना पड़ सकता है।
प्रेमी युगलों को आज का दिन आज आपके प्रेम संबंध को लेकर आपके परिवार जनों से कुछ अच्छे और स्वीकृति जनक परिणाम मिलने के आसार दिख रहे हैं।
सेहत में किडनी या ब्लेडर से संबंधित जिनको तकलीफ है, उनको आज के दिन में ज्यादा सतर्कता रखने की सलाह दी जाती है।
विष्णु जी का मंत्र सुनें
‘श्री विष्णु मंत्र’
आपको आज का दिन सुखद परिणाम दिखायेगा। कार्यक्षेत्र में धनलाभ कि स्थिति बनी रहेगी। सामान्यतः आज का दिन कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा जायेगा।
पारिवारिक जीवन में माहौल खुशमिजाज रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से प्रसन्नता में बढ़ोतरी होगी।
विद्यार्थी बंधुओं को आज का दिन किसी मनोरंजक कार्यक्रम में पसार करना पड़ सकता है जिससे आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
आज के दिन प्रेमी युगल अपने सुखद भविष्य के लिए पार्टनर के साथ मिलकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
सर्वाइकल के दर्द से परेशानी हो सकती है। हो सके तब तक किसी भी कार्य को एक ही परिस्थिति में रहकर करने से परहेज करें।
लक्ष्मी माता का मंत्र सुनें
‘महालक्ष्मी स्तोत्रम’
कार्यक्षेत्र में आप आज किसी समस्या का समाधान ना मिलने से मानसिक रूप से असंतुष्ट और उदासीन रहेंगे। दिन के उत्तराध में परिस्थिति थोड़ी सामान्य हो सकती है।
पारिवारिक जीवन में किसी धार्मिक या अन्य शुभ प्रसंग के बारे में कोई योजना बन सकती है।
विद्याभ्यास में आज विद्यार्थिओं को कोई गुणीजन कि मदद से कोई उलझन सुलझाने मिल सकती है।
प्रेमी युगलों को आज का दिन पारिवारिक समस्या का हल निकालने के लिए अनुकूल रहेगा।
सेहत में कोई खास बदलाव नहीं दिखेंगे, पर ज्यादा समय तक भूखें ना रहें, अन्यथा शरीर में अंदरूनी गर्मी बढ़ने के कारण त्वचा संबंधित कोई भी परेशानी हो सकती है।
श्री गणेश मंत्र सुनें
‘ॐ गण गणपतये नमः’
कार्यक्षेत्र में आज आप कुछ नए संपर्क होने कि वजह से नया हौंसला और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी महसूस करोगे। कही पर कुछ रुका हुआ धन भी मिलने कि संभावना बन रही है।
पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
विद्यार्थी मित्रों को आज दिन सामान्य रहेगा।
प्रेमी युगलों के लिए आज किसी भी पुराणी बात को लेकर कुछ बहस होने कि संभावना बन रही है।
सेहत में घुटनों में दर्द महसूस हो सकता है और ज्यादातर शारीरिक थकान महसूस होने कि संभावना है।
श्री कृष्णा का मंत्र सुनें
‘अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं’
कार्यक्षेत्र में आज अथाग परिश्रम करना पड़ सकता है। किसी अचानक आने वाले बड़े आर्डर से आपको यहाँ-वहाँ भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
पारिवारिक जीवन में किसी बुजुर्ग कि सेहत को लेकर या संतान संबंधित चिंता में पूरा दिन व्यतीत होगा।
विद्यार्थी मित्रों को बेवजह एक प्रकार कि मानसिक व्यग्रता और अनिश्चितता महसूस हो सकती है।
प्रेमी युगलों को आज किसी अनअपेक्षित रोमांचक प्रवास से ख़ुशी मिलेगी।
सेहत में मौसमी बदलाव को लेकर अस्वस्थता महसूस होने कि संभावना बन रही है।
हनुमान जी का मंत्र सुनें
‘हनुमान चालीसा’
आज का दिन मिलाजुला परिणाम देगा। कार्यक्षेत्र में बिना कोई ठोस कारण मानसिक व्यग्रता दिखेगी और थोड़ी निराशाजनक मनोवृत्ति हो सकती है।
पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम मिलने के पुरे आसार बन रहे हैं। और दिन के उत्तरार्ध में किसी अतिथि के आगमन से ख़ुशी में ओर बढ़ोतरी होती दिखेगी।
विद्यार्थी मित्रों को दिन के उत्तरार्ध में किसी पारिवारिक समारोह के चलते पढाई पर से ध्यान हटाना पड़ सकता है।
प्रेमी युगलों को आज का दिन किसी लंबी सहलगाह पर जाने के लिए कोई योजना अमल में आने से ख़ुशी महसूस होगी।
सेहत में पैरों कि एड़ियों में जकड़न या पैरों के तलवों में जलन महसूस हो सकती है।
हनुमान जी का मंत्र सुनें
‘हनुमान चालीसा’
कार्यक्षेत्र पर आज भागदौड़ रहेगी। किसी दूर की पार्टी से आज बड़ा बॉर्डर मिल सकता है। आयात-निर्यात के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छा कारोबार देखने मिलेगा।
पारिवारिक जीवन में कोई अतिथि के आने से खुशनुमा माहौल रहेगा और मनोरंजन संबंधी कुछ न कुछ गतिविधियां चलती रहेगी।
विद्यार्थी मित्रों को अपना ध्यान पढाई में ज्यादा लगाना पड़ सकता है। बिना कारण किसी मित्र के बहकावे में आकर अपना लक्ष्य ना भूलें।
आज आप कि अपेक्षा के अनुसार आपके पार्टनर में बदलाव दिखेंगे जिससे आपकी लव लाइफ में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।
दिनभर कि भागदौड़ से शारीरिक थकावट महसूस हो सकती है।
श्री कृष्णा का मंत्र सुनें
‘अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं’