Uncategorized

*कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर समस्त वर्गों को निशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहे है, जिसमे साथियों के साथ सहयोग करते हुए शिवझड़ी सिन्हा*

बेमेतरा/बेरला:- नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत समस्त वर्ग को वैक्सिन का हेल्पडेस्क के माध्यम से समस्त वैक्सीनेशन सेंटरों मे आमजन की सेवा सहयोग किया जा रहा है। जिसके लिए हम लोगो के द्वारा सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। आज बेरला नगर पंचायत वार्ड नंबर 7/8/9/ में किया जा रहे है। इस प्रकार वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करते हुए भाजयुमो महामंत्री, युवापार्षद शिवझड़ी सिन्हा, न.पं. सीएमओ खिरोद्रा भोई जी, न.प. कर्मचारी अजीत वर्मा, शर्मा अंकल जी, खेमराज साहू, डॉक्टर, नर्स, सर, मैडम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोग में रहे कविता, शोभाग्यलक्ष्मी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button