अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खेल में उत्कृष्ट बालिका खिलाड़ियों का किया सम्मान
रतनपुर — रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला रतनपुर खेल में उत्कृष्ट बालिका खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रखा था वहीँ सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई माल्यार्पण जय घोष से दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद संक्षिप्त में रानी लक्ष्मी बाई के जीवन परिचय उनके श्रेष्ठता को ज्ञात कराया गया
व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला रतनपुर के उत्कृष्ट बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को अभाविप रायगढ़ विभाग संयोजक रामेश्वर कश्यप पेंड्रा जिला संयोजक आतिश सिंह ठाकुर महिला सब इंस्पेक्टर श्री दया जयसवानी महिला आरक्षक नीता यादव स्पोर्ट टीचर प्रमोद धीवर द्वारा शिल्ड प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया सब इंस्पेक्टर दया जयसाहनी जी व आतिश ठाकुर ने खिलाड़ियों को राज्य राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दिये एवं नगर को गौरवान्वित कर के आगे राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लगाकर
पूरे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरणा दिए इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेंड्रा जिला संयोजक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आतिश सिंह ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष सत्यम पटेल, नगर सह मंत्री विकास धीवर, ईशा राजपूत, दीपक अवस्थी,भारती साहू, पावनी यादव , सागर धीवर, ब्यास धीवर, चंदू , प्रकाश , योगेश , नवदीप , वैभव फांसे , विकास , सरस्वती , सूरज व बालिका वर्ग के सभी खिलाड़ियों इस अवसर पर उपास्थित रहें |