छत्तीसगढ़

भगवा ध्वजारोहण निर्विहन संपन्न कराने संकल्प के २१००० दीपकों का दीपदान संपन्न हुआ

भगवा ध्वजारोहण निर्विहन संपन्न कराने संकल्प के २१००० दीपकों का दीपदान संपन्न हुआ

कवर्धा:- १० दिसंबर २०२१ को १०८ फीट के स्तंभ में परम पुज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के संकल्प ध्वजोत्तोलन कार्यक्रम को निर्विहन संपन्न हो इस भावना से श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास द्वारा एवं कवर्धा के समस्त हिन्दू सनातनी परिवार के द्वारा २१००० दीपकों का दीपदान का कार्यक्रम कार्तिक पुर्णिमा “देव दीपावली” के दिन संपन्न हुआ। दीपकों को १०८ फीट भगवा ध्वजारोहण १० दिसंबर २०२१ सभी हिन्दू सादर आमंत्रित है लिखकर सजाया गया था श्री जानकी रमण प्रभु देवालय परिसर शिखर को भी दीपकों से सजाया गया। कवर्धा नगर के अधिक से अधिक पुरुष और महिला वर्ग इस कार्यक्रम में शामिल हुये कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्या पंडित शिवविलास शर्मा, पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा संकल्प को पूर्ण कराया गया ब्रम्ह्चारी श्री केशवानंद जी, ब्रम्ह्चारी श्री सिद्धेश्वरानंद जी, ब्रम्ह्चारी श्री हृदयानंद जी, पंडित आनंद उपाध्याय द्वारा “देव दीपावली” के दिन दीपदान के महत्व और पुण्यलाभ के बारे में प्रवचन किये कार्यक्रम का बहुत ही अच्छे से संचालन धर्मालंकार पंडित पवन मिश्रा जी द्वारा किया गया। श्रीमती नम्रता मोदी पुर्व पार्षद एवं गुप्ता मोहल्ला, कचहरी मोहल्ला के महिलाओ द्वारा बहुत ही आकर्षक मनमोहक रंगोली बनाया गया उक्त कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय जी द्वारा उपस्थित सभी हिन्दू भाइयों को १० दिसंबर २०२१ को आयोजित “भगवा ध्वजारोहण” कार्यक्रम मे माताओ से कलश यात्रा में शामिल होने एवं पुरुषो को ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय अपने – अपने घर से शंख लाकर शंखनाद करने का आवाहन किया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम दिया चंद्रप्रकाश उपाध्याय की पुत्री कु॰ अंबिका उपाध्याय (मंजरी) ने प्रथम दिया जलाया ।
इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से पुर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय, निलु चंद्रवंशी, सौरभ शर्मा, लोकनाथ देवांगन, जयशंकर शर्मा, राममंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष श्री संतोष चौबे, वेद श्रीवास्तव, रमेश पांडेय, संतोष सोनी, सुध्धु तिवारी, गुड्डू शर्मा, वेदनारायण तिवारी, हरि विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे उक्ताशय की जानकारी श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मीडिया प्रभारी पंडित देवदत्त दुबे स॰/लोहारा द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button