छत्तीसगढ़

8 नवंबर को तरीघाट में यादव शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया

पाटन – दुर्ग जिले के अंतिम सीमा में बसे पुरातात्विक ग्राम तरीघाट में यादव समाज द्वारा अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा दुर्ग छत्तीसगढ़ के आह्वान पर 18 नवंबर 1962 भारत चीन युद्ध के दौरान लेह लद्दाख के रेजांगला चौकी में भारत के 13 मायु रेजीमेंट के चार्ली कंपनी के 114 वीर अहीर यादव शहीद हो गए, उन्ही अहीर यादव सैनिकों की शौर्य पराक्रम को जन जन तक पहुंचाने व वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के भाव से अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा 18 नवंबर को यादव शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है ,

इस वर्ष स्थानीय यादव समाज तरीघाट द्वारा 18 नवंबर को रेजांगला में शहीद यादव वीरों को याद करते हुए, दीप जलाकर, श्रद्धा सुमन अर्पित कर, नमन कर, श्रद्धांजलि अर्पित कर यादव शौर्य दिवस मनाया गया ,
कार्यक्रम प्रभारी जीवन यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोग महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल थे,

जिसमे मुख्य रूप से संतुराम यादव- उपाध्यक्ष रानीतराई सर्किल कोसरिया यादव समाज, स्थानीय यादव समाज अध्यक्ष ,घनश्याम यादव, उपाध्यक्ष ,महेश यादव, नीलकंठ यादव, यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरारी यादव, कोषाध्यक्ष धनेश यादव, यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पार्वती यादव, उपाध्यक्ष कांति यादव, सचिव चितरेखा यादव, कोषाध्यक्ष ललिता यादव, कचरा यादव, कमलेश्वरी यादव, वर्षा, ललिता,  दिव्या,  सुम, तरंग, संदीप, सन्नी आदि उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button