छत्तीसगढ़धर्म

कबीरधाम जिले के हर ग्राम से आयेगा एक मुट्ठी मिट्टी और एक लोटा ग्राम का जल

कबीरधम जिले के हर ग्राम से आयेगा एक मुट्ठी मिट्टी और एक लोटा ग्राम का जल
१० दिसंबर भगवा ध्वजारोहण के दिन

कवर्धा :- श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दिया की १० दिसंबर २०२१ को कवर्धा मे आयोजित १०८ फीट के स्तंभ मे विशाल भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम मे कबीरधम जिले के हर ग्राम से ०१ मुट्ठी मिट्टी और ग्राम के सरोवर से या सरोवर न हो तो ग्राम के नदी या बोरिंग से ०१ लोटा जल मंगाया जा रहा है सभी ग्रामवासियों से निवेदन किया गया है एवं परम पुज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से हुई चर्चा अनुसार हर ग्राम का व्यक्ति स्वामिश्री: के नाम एक पत्र लिखकर अपने ग्राम के बारे मे जानकारी जरूर देवे स्वामिश्री: समयानुसर व्यक्तिगत मिलकर या दुरभाष से बात करने का समयानुसर पुरा प्रयास करेंगे १० दिसंबर को सभी ग्रामवासियों को मिट्टी और जल पत्र लेकर १० दिसंबर को ११ बजे कवर्धा स्थित राममन्दिर मे एकत्रित होने का आवाहन किया जाता है सभी ग्रामवासी अपने पत्र को लिफाफा मे पैक करके राममन्दिर कवर्धा के पुजारी को प्रदान कर सकते है !
भवदीय

चंद्रप्रकाश उपाध्याय
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा

Related Articles

Back to top button