Uncategorized

बेलतरा स्कूलों में हुआ बाल मेला का आयोजन, बच्चों ने स्टाल लगाकर परोसें व्यंजन


     गोलगप्पे का स्वाद लेते हुए जनपद सदस्य

नेवसा: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के उपलक्ष में बुधवार को बेलतरा संकुल में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल मेले, जागरुकता रैली सहित अन्य आयोजन हुए। 14 नवंबर को रविवार अवकाश होने के कारण अधिकांश स्कूलों में बाल दिवस का आयोजन आज 17नवम्बर को ही कर लिया गया। इसी क्रम में बिल्हा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बेलतरा संकुल में संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अनीश धीवर, विशिष्ट अतिथि हाई स्कूल प्राचार्य एन पी राठौर, संकुल समन्वयक रामपुरी ताम्रकार, उपस्थित रहे। मेले का आयोजन स्कूल संचालक रामपुरी ताम्रकार एवं स्टाफ शंकर लाल भारद्वाज, राकेश कश्यप, विद्यानंद कश्यप, रजनी धीरवी, रामपुरी ताम्रकार, दिनमणि कश्यप, मन्जु, मधुराम मरावी, परमेश्वर प्रधान, मुकेश भारद्वाज, खुशी मरावी, तुकाराम गुप्ता, योगेश कश्यप, सुभद्र सिंह, सुभाष पैकरा,पूनम पैकरा,पवन मरावी, बबिता सिंह, प्रतिक्षा, उर्मिला, एन पी लास्कर, कावेरी यादव,अनिता उईके, विनोद चौबे,पी एल कुर्रे,नंदनी, पूजा,विवेक,किरण, विरेन्द्र, शैलेन्द्र, सुशीला,मनोज महिलागे, स्कूल सफाई कर्मचारीयों के सफाई अभियान द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा स्टाल लगा कर गोलगप्पे,समोसे,चलेबी, मूंगफली,चाट, पकौड़ी, चाऊमीन, फल-फूल, भेलपुरी,मिठाई एवं फ़ास्ट फ़ूड आदि व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। अतिथियों ने बाल मेले में हर स्टाल पर पहुंचकर बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजन का स्वाद जनपद सदस्य अनीश धीवर ने गोलगप्पे का स्वाद लिया व उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर जनपद सदस्य अनीश धीवर ने कहा कि किसी भी देश के भविष्य की नींव उसके देश के बच्चे होते हैं। जितना उन्हें हम आज मजबूत करेंगे उतना ही आगे चलकर वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। यहां जानकारी मीडिया प्रभारी शेखर बैशवाड़े ने दी।

Related Articles

Back to top button