*देवकर में स्टेट हाइवे स्थित ढाबे पर खुलेआम शराब प्रेमियों का जमावड़ा, सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था के साथ परोसी जा रही शराब, पुलिस अफसरों की मेहरबानी से मयखाने में तब्दील हुआ ढाबा*
*बेमेतरा/देवकर:-* नगर देवकर से गुजरे दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर मुख्य मार्ग में आदया पैट्रोल पम्प के पास ढाबा में बगैर लायसेंस व रजिस्ट्रेशन के अवैध शराब पिलाने एवं बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा है।
यहाँ ढाबे की आड़ पर ढाबा मालिक द्वारा खाद्य सामग्री के साथ डिस्पोजल पानी पाउच एव शराब मदप्रेमियों को सर्व सम्पन्न सुविधाओं के साथ बैठाकर शराब उपलब्ध कराया जाता है। स्थानीय चौकी व आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही न ही होने से ढाबा संचालक का हौसला बुंलन्द है।लिहाजा इस घटनाक्रम से शासन-प्रशासन पर तो सवाल उठ ही रही है। वही ढाबा के पास आएदिन सड़क दुर्घटना लगातार हो रहा है।इसके साथ रोजाना शराब के नशे में ढाबा सञ्चालक के साथ वाद विवाद देखने को मिलता है। जबकि बात प्रशासनिक नियम कानून की की जाए तो किसी भी सार्वजनिक स्थल पर व ढाबा, होटल सहित चखना दूकानों पर किसी भी प्रकार से शराब बेचना, पिलाना एवं वातावरण बनाये रखना सख्त पाबन्द है। जिसके उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग को राज्य शासन-प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही का हिदायत व दिशानिर्देश दिया गया है जिसके बावजूद ज़िला बेमेतरा के साजा ब्लॉक अंतर्गत नगर पंचायत देवकर में स्टेट हाइवे स्थित ढाबा में खुलेआम शराब परोसने एवं पिलाने का कार्य कराया जा रहा है। जो कि आदेश की अवहेलना के साथ नियम विरुद्ध है। जिसपर कड़ी दंडात्मक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का प्रावधान बनता है, जिसके बावजूद देवकर पुलिस चौकी एवं आबकारी विभाग के अफसर मौन रहकर मेहरबानी प्रदान कर रहे है। लिहाजा शासन-प्रशासन कि ऐसी कार्यशैली से अफसरो एवं गैर कानूनी कारोबारियों के बीच मिलीभगत की भी अंदेशा नज़र आ रही है। जिस पर जिला कप्तान को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद कुंजुर ने कहा है कि मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आ रहा है, इस सम्बंध में जांच कराकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । वही नगर सहित क्षेत्र की आमजनता को पुलिस प्रशासन से कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार है।