Uncategorized

प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष पहुँचे रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया भव्य स्वागत

रतनपुर – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर द्वारा बुथ,सेक्टर एवं जोन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोटा विधानसभा के प्रभारी अर्जुन तिवारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी उपस्थित हुए रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका महामाया चौक में भव्य स्वागत किया गया, जिसके पश्च्यात पद यात्रा करते हुए

 

ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय रतनपुर पहुंचे जहां कार्यक्रम में बुथ गठन को लेकर साफ सुथरे निर्देश दिए गए कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा दिये गए उक्त समय सीमा अवधि में बुथ, सेक्टर एवं जोन का गठन सम्पन्न होना है । जिसमे दिए प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन होना बहुत आवश्यक है, बुथ कमेटी गठन एवं पदाधिकारियों की ठीक से कार्य नही करने पर विधानसभा प्रभारि एवं जिलाध्यक्ष ने बताया कि लापरवाही करने एवं अपनी उपस्थिति न देते हुए कार्य न करने वालों पर सीधे गाज गिरेगी सभा को संबोधित करते हुए कोटा विधानसभा के प्रभारी अर्जुन तिवारी ने बताया कि बुथ का गठन लोगो की जनसमस्याओं के निवारण हेतु बनाया जा रहा है जिसमें बुथ की 30 लोगो की टीम लोगो से रूबरू होगी और सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ सब को दिलाएगी, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि संगठन का शख्त निर्देश है कि दिए गए उक्त अवधि में बुथ, सेक्टर,जोन का गठन सम्पन्न हो सके

उन्होंने कहाँ की राज्य सरकार अपने कार्यकर्ताओं को सीधे सरकार से जोड़ने हेतु यह निर्णय लिया गया है । ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने बताया कि हमारे बुथ,सेक्टर एवं जोन की नियुक्ति आधे से ज्यादा हिस्सो में पूर्ण हो चुकी है जिसके अध्यक्ष एवं पदाधिकारी यहाँ उपस्थित है, बचत गठन जल्द से जल्द पूर्ण कर समय अवधि के पूर्व ही दे दी जाएगी साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉक के पदाधिकारियों को साफ निर्देशित किया कि अगर किसी भी पदाधिकारी द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही किया जाता है एवं अपनी उपस्थिति नही दी जाती है तो उनपर भी गाज गिरेगी । कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष आगे के बैठक के लिए रवाना हुए, उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,महामंत्री कमल सोनी,प्रवक्ता राजा रावत,मीडिया प्रभारी रवि रावत,जमुना माथुर,इल्याश कुरैशी,संतोष साहू,जितेंद्र चंदेल,यासीन खान, कृष्णा साहू,महावीर साहू, शैलेंद्र राजपूत,कुमारी बाई यादव, शैल जायसवाल,शुशीला मानिकपुरी, नंकुमारी इंदुवा,संतोषी कश्यप,उपेंद्र गोपाल, सुखी राम,रामनिहोरा कामलसेन,राम सहारो कौशिक, रामशरण कौशिक,पवन यादव,दुर्गा पटेल,विजय यादव, दिल कुमार,उतरा प्रधान,सुकृति सूर्यवंशी, सरोज कौशिक सहित सैकड़ो जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button