ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी Block Congress Committee Kawardha (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee by Hon’ble Chief Minister Shri Bhupesh Baghel and State President Shri Mohan Markam ji
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी एवं कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भाई जी एवं कवर्धा जिला प्रभारी डॉक्टर थानेश्वर पाटीला जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देश पर कवर्धा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री होरी राम साहू जी एवं पदयात्रा प्रभारी महेंद्र कुंभकार के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ और केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ आज दिनांक 17/11/2021 दिन बुधवार को परसवारा, पालीगुडा , घूघरी कला , घूघरी खुर्द , व कोठार में जन जागरण अभियान पदयात्रा किया गया l
जिसमें श्री होरी राम साहू ने बताया कि 2014 में जब पेट्रोल 48 और रसोई गैस 400 रुपए था तब भाजपा को महंगाई डायन लगती थी और आज जब पेट्रोल 100 और रसोई गैस 1000 रुपए पार कर चुकी है तब भाजपा को देश भक्ति लगती है | केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है
सब्जियों के दाम में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी से बिगड़ा घरों का बजट।
*करेला छोड़िए, भिंडी भी लगने लगी कड़वी!*
टमाटर : 70 रुपये किलो
आलू : 30 रुपये किलो
तोरई : 60 रुपये किलो
मटर : 120 रुपये किलो
धनिया : 100 रुपये किलो
भिंडी : 60 रुपये किलो
गोभी : 70 रुपये किलो
केंद्र सरकार महंगाई की मार से सभी जनता को आहत कर रही है |
पिछला 2 वर्ष जो की हम सब के लिए घातक रहा covid-19 संकट के इस दौर में सभी की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और केंद्र सरकार की बेतहाशा बढ़ाई गई महंगाई जनता पर बहुत ही भयानक संकट है केंद्र सरकार महंगाई को बहुत ही ज्यादा बढ़ावा दे रहा है
पदयात्रा प्रभारी श्री महेंद्र कुम्भकार ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना , नरवा गरवा घूरवा बारी , युवा मितान क्लब इस तरह कई योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य कर रही है |
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईश्वर शरण वैष्णव जी , सत्येन्द्र वर्मा जी , कुंजराम चंद्रवंशी जी , मणिकांत त्रिपाठी जी , विनोद चंद्रवंशी जी, भोला चंद्रवंशी जी , रम्मन केशरी , लेखा राजपूत जी , राजेश गढ़ेवाल जी, कपील श्रीवास जी, गनपत गुप्ता जी , संजय चंद्रवंशी जी , मनोज चंद्रवंशी जी , तुलसी यादव जी , अभय गंधर्व जी , तिहारी जी , यूनेश कौशिक जी , लोकेश जायसवाल जी , अमित चंद्रवंशी जी , महादेव सतनामी जी , सीतऊ सतनामी जी , द्वारिका जी , सीताराम जी , श्रवण सतनामी जी , सुनील सतनामी जी , संजय धुर्वे जी , उमेंद सतनामी जी, सुनील सतनामी जी , केशव यादव जी , लाला सतनामी जी , लतेल सतनामी जी , राजू सतनामी जी , बोधन सतनामी जी , राहुल यादव जी , राजा योगी जी , गीता झरिया जी , भुनेश्वर पटेल जी , प्रमोद योगी जी , कूंजराम चंद्रवंशी जी , मुन्ना राम चंद्रवंशी जी , ऋतुराज चंद्रवंशी जी , भरत चंद्रवंशी जी, संतोष चंद्रवंशी जी , अमित चंद्रवंशी जी , सुखदेव चंद्रवंशी जी , बिसेन निषाद जी , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |