Uncategorized

*साजा से भैसामुड़ा(देवरबीजा) तक निर्माणाधीन सड़क हुआ जर्जर, ठेकेदार की ढेरों लापरवाही एवं मनमानी के चलते राहगीरों के लिए बना खतरनाक व जानलेवा, पीएमजीएसवाई के विभागीय अफसर भी बन रहे अनजान*

*बेमेतरा/देवरबीजा:-* ज़िला के देवरबीजा को निकटवर्ती ब्लॉक मुख्यालय साजा को जोड़ने वाली सड़क विगत सालभर से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही इस सड़क पर अनेकों दुर्घटनाएं एवं हादसे होने से अब निर्माणाधीन सड़क राहगिरों एवं क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनने के साथ खतरनाक एवं जानलेवा बन गया है। रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते सड़क निर्माण की कार्यपद्धति एवं ठेकेदार व निर्माण विभाग काफी सुर्खियों में है। जिसमे सड़क की गुणवत्ता, निर्माण की गति, ठेकेदार की लापरवाही एवं मनमानी जैसी दर्जनों सवाल खड़े हो रहे है।जिस पर जवाबदेही विभागीय ऑफिसर सड़क की दुर्गति होने के बाद चुप्पी साधकर शासन-प्रशासन की पैसों एवं योजनाओं को बर्बाद कर रहे है।जो कि बड़ा गम्भीर विषय है।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग के सड़क निर्माण ठेकेदार एन.सी.नाहर द्वारा पीएमजेसवाई योजना अंतर्गत साजा ब्लॉक के बीजा से होते हुए तेंदुभाठा, घोटवानी, डोंगीतराई व साजा तक करीब आठ किलोमीटर की सड़क लगभग 6 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जो वर्ष 15मई 2020 से शुरू होकर 14 जनवरी 2022 तक के समयसीमा में बनेगी। वही इस सड़क को ठेकेदार द्वारा निर्माण के बाद पांच साल तक की गारण्टी की बात बताई जा रही है, जबकि वर्तमान में टिगड्डा से सेमरिया तक सड़क अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया था। निर्माण के चंद महीनों के बाद सड़क कही से उखड़ रही है तो कही टूट रही है, जिसके कारण सड़क की दुर्गति हों रही है, वही निर्माण कार्य की चाल कछुए की रफ्तार से होने के कारण अनेको लापरवाही एवं मनमानी भी सामने आ रही है, जिसके चलते ठेकेदार द्वारा सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क अभी से जर्जर होने लगी है वही लगातार हादसा सड़क पर हो रहे है, जिसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार पर कोई फर्क नही पड़ रहा है।जिस पर जिला प्रशासन को गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button