डेंगू महामारी के नियंत्रण शहर के प्रत्येक नागरिक सजग

गयानगर के 300 घरों के लोगों ने लिया टॉमीफास की दवाई
दुर्ग ! डेंगम महामारी नियंत्रण के लिए आज गयानगर वार्ड के 300 घरों में पहुॅचा टेमीफॉस की दवाई । लोग स्वत: घर से निकलकर दवाई लिये। लोक कर्म प्रभारी व पार्षद दिनेश देवांगन स्वयं घरो-घर जाकर डेंगू महामारी नियंत्रण की समझाईश दिये। उन्होंने दवाई के साथ ही ब्लीचिंग और दवाई का उपयोग करने पाम्पलेट का वितरण भी किया। इस दौरान डिलश्वरी राजपूत, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएॅ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।
गया नगर वार्ड में आज 300 घरों में डेंगू महामारी नियंत्रण की दवाई टेमीफॉस का वितरण किया गया। लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन के साथ गया नगर की गली नंब0 01, 20, 03, 04, तथा परमेश्वरी स्कूल के आस-पास, मुक्तिधाम क्षेत्र, गली नं0 05, 06 में दवाई के साथ ब्लीचिंग और पाम्पलेट बांटे। उन्होंने लोगों को समझाईश देते हुये कहा डेंगू का मच्छर उसके लार्वा से उत्पन्न होता है। मच्छर का लार्वा जमे व रुके पानी में ही होता है बहते पानी में लार्वा नहीं होता। मच्छर का लार्वा कहीं पर भी हो सकता है जैसे घर के ओरछे में रखे कोई डब्बा नुमा सामान, मोटर गाड़ी के टायर, कोई पुराना सामान जो छत आदि जगह पर रखा हो, कूलर के अंदर, घर के बाहर नाली, या गड्डे में रुक अधिक दिनों के पानी में मच्छर लार्वा देता है। इससे बचने के लिए आप टेमीफॉस की दवाई का उपयोग करें, दो ढक्कन ही डालें, यदि घर के कूलर में दवाई डाला जाता है तो उसे एक घंटे के बाद खाली कर देवें। अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें, कचरा नालियों में न डालें, नालियों में पानी जाम न होने दें। दवाई वितरण के दौरान ललेन्द्र बढ़ेल, अमरीका निर्मलकर, सरस्वती शर्मा, राधामणि राजपूत, किरण देवांगन, चंचला तिवारी, श्रीमती चैधरी, भावना बन्छौर, जय, सालिक, संगीता देवांगन, तीरथ राम, संतोषी सिन्हा, गोलू, शैलेन्द्र, योगेश्वर, किर्ती, निर्मला, सीलाबाई, प्रियंका आदि उपस्थित थे।
यह भी देखें