छत्तीसगढ़
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, गुरुवार को बारिश के आसार Moisture coming from Bay of Bengal, rain expected on Thursday
रायपुर छतीसगढ़
एक निम्न दबाव का क्षेत्र इन दिनों दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से इन दिनों व्यापक रूप में नमी आ रही है। इसके प्रभाव से ही गुरुवार 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ ही होगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के संकेत नहीं है।
मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल ही छाए रहे। इसके प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के कारण ठंड में भी मामूली कमी आई है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन दिनों रायपुर के विभिन्ना क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल सजने लगा है। इन स्टालों में उपभोक्ताओं के लिए 20 फीसद छूट दी जा रही है। इसके साथ ही कपड़ा संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की नई रेंज आ गई है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान निम्न दाब का क्षेत्र पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से ही इन दिनों बंगाल की खाड़ी काफी नमी आ रही है। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से ही 18 नवंबर को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हंै। साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ेंगे।