सीएसपी छावनी कार्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

भिलाई । लायंस क्लब दुर्ग आस्था एवं दुर्ग पुलिस के तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सीएसपी कार्यालय छावनी भिलाई में आयोजित किया गया। जिसमें कई फलदार एवं छायादार वृक्ष ट्री गार्ड के साथ लगाया गया। इस अवसर पर लायन विश्वास चन्द्राकर सीएसपी छावनी भिलाई को पर्यावरण मित्र अवार्ड से सम्मानित किया।
अध्यक्ष हेमन्त सोनी ने स्वागत भाषण में ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जताते हुए वृक्षों के रख रखाव पर विशेष ध्यान रखने के लिए वृक्ष के महत्व को बताया सीएसपी विश्वास चन्द्राकर ने लॉयन्स क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए पर्यावरण के प्रति वृहद स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता बताते हुए इस दिशा में कार्य करने सुझाव रखे। समस्त थाना स्टाफ के साथ लायन अंजू चन्द्राकर, लायन आयूब खान, लायन मृदुला रोजिन्दर, लायन अतुल साहू, लायन डॉ ललित भुवाल, लायन अनिता पांडे, लायन विभा भण्डारकर, लायन हमीद अंसारी, लॉयन महेश जायसवाल, लायन अल्पना, लायन वीणा चन्द्राकर, लायन ज्योति व मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा सहित सभी लॉयन्स मेंम्बर्स उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन लायन महेश जायसवाल ने किया व आभार प्रदर्शन सचिव लायन ममता सिंह ने किया।
यह भी देखें