Uncategorized

*विधायक आशीष छाबड़ा ने किया लाखो रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण सहित भूमिपूजन* *ग्राम पेंड्री को मिला 34 लाखरुपए के विकास कार्यों की सौगात…*

बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बेहरा के आश्रित ग्राम पेंड्री में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में *मुख्यअतिथि मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल

ग्रामावासियो ने अतिथिगणों का किया भव्य स्वागत…

विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के कर कमलों से सुगम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत मुख्य मार्ग से बस्ती पहुंच मार्ग लागत राशि 20 लाख रूपए का फीता काट लोकार्पण किए साथ ही प्राथमिक शाला में शौचालय निर्माण 50 हजार, आंगनबाड़ी भवन में शौचालय निर्माण 30 हजार, मेन रोड से तालाब तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य 3.70 लाख, मेन रोड से जियन के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य 3.90 लाख,अजय के घर से ढालेंद के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य 2.80 लाख, मेन रोड से तालाब तक नाली निर्माण कार्य 1.50 लाख, मेन रोड से जियन के घर तक नाली निर्माण कार्य 1.50 लाख रुपए का पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन किए…

साथ ही ग्रामवासियों की मांग अनुरूप प्रा.शाला भवन का जीर्णोद्धार एवं बस्ती पहुंच मार्ग हेतु पक्का रोड़ निर्माण कार्य की घोषणा

इस अवसर पर लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, श्री प्रांजल तिवारी, श्रीमति साबिया मोनू पाल सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,हरीश साहू, श्रीमती पूर्णिमा खेलावन ध्रुव सरपंच, श्रीमती धनेश साहू उपरपंच, श्रीमती सावित्री मोहन साहू सरपंच बाबामोहरा, श्रीमति नीमा मोहन वर्मा सरपंच कुसमी, रेवेंद्र वर्मा सरपंच पिपरभठ्ठा,निलेश वैष्णव सरपंच नवागांव (खु) धनजयी पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित

Related Articles

Back to top button