*क्षेत्र के सफेदपोश सटोरियों द्वारा लगातार अंको के मायाजाल का नम्बरी गेम और जुआरियों द्वारा ताश की 52 परियों से इश्क लड़ाने वालों पर नही हो रही कोई कार्यवाही, इंतज़ार में बेरला अनुविभाग की आमजनता* *(पुलिस अनुविभाग बेरला के थाना-चौकी क्षेत्र में सट्टेबाजी-जुएबाज़ी का प्रतिबंधित खेल से युवा पीढ़ी के भविष्य एवं सामाजिक वातावरण में हो रहा असर)*
*बेरला/बेमेतरा:-* ज़िला पुलिस के बेरला अनुविभाग के थाना-चौकी क्षेत्रों में सट्टेबाजी एवं जुएबाज़ी का अवैध कारोबार खूब ट्रेंड में नज़र आ रहा है, जिसमे लगातार जिम्मेदार अफसरो की संरक्षण से प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे के गृहक्षेत्र सटोरियो एवं जुआरियों के बड़ा सुरक्षित हॉटस्पॉट बन गया है। जिसमे आलम यह है कि रोजाना लाखो रुपये का प्रतिबंधित सट्टा एवं जुआ खेल का दांव रोजाना खुलेआम लग रहा है, जो शासन-प्रशासन के नियम-नीति व कायदा-कानून की सरेराह धज्जियां उड़ाकर पुलिस को कार्यवाही के लिए ललकार रहा है, वही क्षेत्र की युवा पीढ़ी गलत रास्ते मे जाकर अपना भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है, जिससे सामाजिक वातावरण भी बिगड़ रहा है। लिहाजा क्षेत्र में फैले सट्टेबाजी के नेटवर्क को प्रदेश के नवीन पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल को गम्भीरता से संज्ञान में लेने की जरूरत है, क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज़िला पुलिस के बेरला अनुविभाग के थाना-चौकियों में प्रतिदिन करीब दस लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सट्टा एवं करीब 2 लाख रुपये के जुए का प्रत्येक फड़ से सज रहा है, जिसमे पुलिस विभाग के कुछ जिम्मेदार अफसरो एवं पुलिसकर्मियों की भी भूमिका सन्दिग्ध नज़र आ रही है। बताया जा रहा है कि बेरला अनुविभाग में लगभग दस बड़े सफेदपोश व वीआईपी स्तर के सटोरिये बैठे है। जो लगभग 50 से अधिक स्पॉट पर खाइवाल के माध्यम से सट्टेबाजी के गैरकानूनी कारोबार को संचालित कर रहे है, जिस पर पुलिस प्रशासन लगातार मेहरबान नज़र आ रही है। वही कार्यवाही के नाम पर सिर्फ बड़े सटोरियो को पकड़ने के बजाए सिर्फ छोटे छोटे सटोरियो को पकड़कर खानापूर्ति कर विभागीय कार्यशैली एवं सिस्टम खिलौना की तरह खेल रहे है, फलस्वरूप विभागीय मेहरबानी एवं संरक्षण के चलते सफेदपोश सटोरियों के हौसले काफी बुंलन्द है।जो कि आम जनता एवं क्षेत्रवासियों के चिंता का गम्भीर विषय है।
*क्रिकेट के हर गतिविधियों पर भी बुकीज के माध्यम से भी लाखों रुपये का सट्टा*
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेरला अनुविभाग पुलिस के हर थाना-चौकी क्षेत्र सटोरियों के लिए मुफीद बनते जा रहा है। जिसमे एक आंकड़े के मुताबिक लाखों रुपये का सट्टा क्रिकेट के मैच हार जीत एवं अन्य गतिविधियों पर दांव लगाकर खेली जा रही है, जिसमे बड़े बुकीज़ के माध्यम से यह अवैध कारोबार भी खूब प्रगति पर मंज़र आ रहा है। वही ज़िला पुलिस का खुफिया, मुखबिर, सूचना तंत्र के साथ साइबर सेल भी इस दिशा में कार्यवाही कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है।लिहाजा अब क्रिकेट भी सट्टा का एक मुख्य किरदार बन गया है, जहाँ मैचों पर लाखों रुपये का सट्टा लगाकर युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कराया जा रहा है, जिस पर कार्यवाही की सख्त जरूरत है।
*प्रदेश के गृहमंत्री व निवर्तमान डीजीपी ने सट्टेबाजी को लेकर जारी किया है सख्त दिशानिर्देश*
गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं निवर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा पूर्व में ही सट्टेबाजी को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी है। जिसके तहत किसी थाना-चौजी क्षेत्र में सट्टेबाजी की शिकायत सामने आती है तो इस सम्बन्द्ग जांच उपरान्त सम्बंधित थानेदार अथवा चौकीदार को निलंबित करने एवं जिला एसपी को जिम्मेदार बनाकर जवाब तलब का प्रावधान है। जिसके बावजूद वर्तमान में बेमेतरा ज़िले के चौकी-थाना क्षेत्रों में जोरों शोरो से सट्टेबाजी एवं जुएबाज़ी का अवैध कारोबार फैला हुआ है। जिसमे पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे लाखों रुपये का सट्टा एक ही दिन में लगाकर शासन- प्रशासन को ठेंगा दिखाया जा रहा है, जिसपर नवीन डीजीपी, आईजी दुर्ग रेंज एवं एसपी बेमेतरा को संज्ञान में लेने की सख्त जरूरत है।ज्ञात हो कि धमधा नगर क्षेत्र वर्तमान में प्रदेश सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पूर्व संसदीय एवं पूर्व विधायकी क्षेत्र व गृहज़िला है। जिसके कारण मामला बहुत गम्भीर हो जाता है।
##############
दरअसल इस सम्बंध में बेरला अनुविभाग में लगातार कार्यवाही की जा रही है, और आगे भी इसके ऊपर कार्यवाही जारी रहेगी।
*०तेजराम पटेल०*
*(अनुविभागीय पुलिस अधिकारी-बेरला)*