ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी विभाग में लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी विभाग में कार्मिकों को उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने में आने वाली कठिनाइयों एवं उसे दूर करने के उपायों की जानकारी देने के उद्देश्य सेेे लक्ष्य कार्यक्रम की श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस और एसजीपी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) तापस दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी सिंह ने सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए कार्यस्थल में होने वाली बाधाओं को दूर करने के उपायों की विस्तृत चर्चा की। तत्पश्चात् उन्होंने वित्तवर्ष 2019-20 का लक्ष्य एवं उसको प्राप्त करने संबंधी जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी देखें