Uncategorized

*देवकर में बिजली विभाग के मनमाने बिल से आमजनता परेशान, बिजली बिल हॉफ योजना देवकर-क्षेत्र में फैल*

*देवकर:-* नगर देवकर स्थित विद्युत उपकेंद्र के स्थानीय कनिष्क यंत्री के इलाकों में आम नागरिक इन दिनों बिजली की बेतहाशा एवं मनमानी बिल के कारण काफी परेशान है। जिसमे एक किसान से लेकर मज़दूर तक के वर्ग के लोगो का बिल दो हज़ार से लेकर पांच हज़ार तक आ रही है। जिसके चलते आम नगर व क्षेत्रवासी काफी हतास हो रहे है। वही इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अफसरो का रवैया भी सुस्त एवं उदासीन है, जिसके चलते लगातार बिल रीडिंग में खामियां नज़र आ रही है। वर्तमान में सरकार द्वारा किसान-मजदूर एवं निम्न वर्ग के लोगों के लिए एक निश्चित निर्धारित विद्युत यूनिट खर्च पर राशि लेकर बिजली बिल हॉफ बता रहे है, वही उन्ही के नाक के नींचे लगातार रीडिंग सहित अन्य प्रक्रियाओं में काफी गलती व गड़बड़ियां हो रही हस, जिसका तकाज़ा आम पब्लिक को महंगाई के दौर में मजबूरन वर्ष ज्यादा बिजली के बिल के भुगतान कर चुकाना पड़ रहा है। जो कि आमजनता के साथ खिलवाड़ है। वही इस सम्बन्ध में देवकर सब स्टेशन के सहायक यंत्री एवं कनिष्क यंत्री से बात करने का बार बार प्रयास किया गया, किन्तु उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दिया गया। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जिम्मेदार अफ़सर अपने कामकाजों से ऊब चुके है और उन्हें अपने कार्यो में मन नही लगता है। लिहाज़ा इससे विभाग की भी फजीहत हो रही है।

Related Articles

Back to top button