अजब गजब

साइकिल को ही बना डाला बुलेट, फिर पत्नी को बैठाकर कराई सैर, लोग बोले- जुगाड़ से भी पूरे होते हैं शौक

हमारा देश जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं और जब बात महंगाई की हो तो भला कोई पीछे कैसे रह सकता है. इन दिनों देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कभी भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोग गाड़ियों के इस्तेमाल से बचते और डरते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर गाड़ी चलाएंगे तो पेट्रोल भी लगेगा और पैसे खर्च होंगे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन सबके बीच जुगाड़ (Jugaad)  का तरीका भी अपनाने में लगे हुए हैं. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल को ही बुलेट बना डाला है.

जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी साइकिल को बुलेट का लुक दे दिया है. ऐसे जुगाड़ तो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा. शख्स ने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सीट कवर और बैक के हिस्से को अपने साइकिल में जोड़ लिया है. शख्स जब इसे सड़क पर चला रहा था तो लोग इसे देखकर हैरान थे. इतना ही नहीं, वो अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर घुमा भी रहा था.

Related Articles

Back to top button