युवाओं को भाजपा में जोडऩे पूर्व आईएएस अधिकारी चौधरी 31 जुलाई को दुर्ग में
दुर्ग। ओम परिसर के पास स्थित अविश एज्युकाम एवं लिटिया चौक में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को कैरियर के लिए मार्गदर्शन देंगे। पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत दुर्ग जिले मे 31 जुलाई को आयोजित होने वाले दुर्ग शहर के ओम परिसर के पास स्थित अविश एज्युकाम मे सुबह 11: 30 बजे से और लिटिया चौक में 1:30 बजे से होने वाले कार्यक्रम को संबोधित कर युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में उनकी भूमिका निभाने के उद्देश्य से उन्हें पार्टी में शामिल होने का आह्वान करेंगे । इस दौरान वे युवाओं के कैरियर के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि देश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान का कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है और इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर जारी है इसे और गति प्रदान करने के उद्देश्य से युवाओं के बीच लोकप्रिय पूर्व आईएएस अधिकारी एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ओपी चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के दौरान वे युवाओं को भाजपा के द्वारा किए गए देश हित में किए गए कार्य जैसे कि शिक्षा के क्षेत्र में एवं और युवाओं के रोजगार के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदम के बारे में जानकारी देते हुए और एक नए भारत के निर्माण के उद्देश्य से उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान करेंगें।
यह भी देखें >