दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा हरि कथा ग्राम सुरहोली में।
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- पूर्ण सद्गुरु आशुतोष महाराज जी की असीम अनुकंपा से ग्राम सुरहोली में तीन दिवसीय हरि कथा का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 15 नवंबर से 17 नवंबर तक समय शाम 4:00 से रात्रि 7:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल बाजार चौक सुरहोली (बेरला) जिसमें महात्मागण एवं संगीतकार पधारे हुए हैं जिसके मुखारविंद से पुराणों एवं धार्मिक ग्रंथों में वर्णित प्रभु के लीलाओं को विभिन्न प्रसंगो एवं सुमधुर भजनों के माध्यम से उसमें छुपे आध्यात्मिक रहस्यों का उद्घाटन किया जा रहा है मुख्य कथावाचक के रूप में स्वामी अखिलेशानंद जी सरायपाली आश्रम से पधारे हुए हैं जो कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक व संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य हैं ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुमधुर भजनों के साथ व ग्राम के गणमान्य नागरिकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें ग्राम प्रमुख पहलाद वर्मा व तारण यादव, ओंकार वर्मा, हिरऊ यादव, राधेश्याम साहू, ढेलू राम साहू , मंशा राम साहू, अभ्यराम साहू , फगवा निषाद, जगन्नाथ चौहान, घनश्याम वर्मा गुलशन चौहान, सेवक विश्वकर्मा, राजाराम साहू, धनऊ वर्मा मंगलू साहू संतराम साहू, गोवर्धन चौहान दिलिप साहू जयप्रकाश वर्मा गोपी यादव परेटन यादव लच्छी साहू , हनुमान निर्मलकर , कपिल निर्मलकर रघु निषाद, शेखचंद साहू रामसागर साहू, शुभम मानस, ताकेश्वर साहू ,डोमन विश्वकर्मा, गेंद लाल वर्मा इत्यादि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम लगातार तीन दिवस तक चलेगी व बाहर से आए हुए अतिथियों श्रोता जनों के लिए भोजन प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था किया गया है।
कार्यक्रम आयोजक दिव्य ज्योति जागृति परिवार।