Uncategorized

शत प्रतिशत वैक्सीनशन की तरफ बढ़ता हुआ एक गाँव

नवागांव ग्राम पंचायत के गाँव सत्तीगुड़ी में टीकाकरण को लेकर कोर कमिटी का मीटिंग का अयोजन किया था। वहां पर सरपंच, पंच, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गांव के सदस्य और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुनीर और पार्थ उपस्थित रहे।

सबसे पहले सरपंच, पंच, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य लोगो के सहायता से 98% लोगों को सफलता पूर्वक पहला डोज टीका लगने के लिए सभी ने एक दूसरे को बधाई दिया। फिर दूसरा डोज यानी अखरी डोज लगवाने को लेकर योजना पर बात की गई।

2% प्रतिशत वही लोग छूटे हैं जो प्रेगनेंट है, या शिशुवती है या जिसकी तबियत बहुत खराब है या संपूर्ण तरीके से रूढ़िवादी है। हालांकि उन्हें भी प्रेरित करने के लिए एडि चोटी का जोर लगाया जा रहा है।

आपको बता दें कि, यह गांव कोरोना वायरस फैलने का मुख्य केंद्र था। एक समय इस गांव में शत-प्रतिशत लोग covid से ग्रसित थे। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसे covid नही हुआ था।

इस चर्चा में मुख्य रूप से गांव वालों को कैसे टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया जाए उसपर चर्चा हुआ। चर्चा की कुछ मुख्य बातें

• जिनको पहला डोज लगा है उनका जो सूची बना है जिसमे उनका पहला डोज का दिनांक लिखा है उस आधार पर दूसरा डोज का दिनांक तय करेंगे और जिस दिनांक को सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण होगा यासीन वहा फिर से शिविर लगवाया जायेगा। उससे पहले लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया जायेगा। उन्हें संपूर्ण टीकाकरण करवाने का लाभ बताया जायेगा। साथ ही साथ प्रत्येक सप्ताह में एकबार कोर कमिटी का बैठक बुलाया जाएगा और इस तरह से गांव में 100% टीकाकरण करवाया जायेगा। ताकि उनके गांव संपूर्ण तरीके से कोरोना मुक्त हो जाए।
इसके अलावा वहां के सरकारी स्कूलों को भी बेहतर करने के लिए बातचीत हुई। ताकि हमारे बच्चे बेहतर सिख सके और हमारे शिक्षक बेहतर सीखा पाएं। क्योंकि हमे जो मुसीबत का सामना करना पड़ा है उसमें कही न कहीं हमारी शिक्षा की कमी ही है। आज हमारे बच्चे या हम शिक्षित होते तो हमारे यहां कोरोना फैलने का खतरा भी नही होता। इसलिए इस चर्चा में यह तय किया गया की शिक्षा ही एक रास्ता है जो हमे कोई भी बीमारी से बचा सकती है।

Related Articles

Back to top button