हाईकोर्ट के आदेश पर किया गया अवैध डेयरी को ध्वस्त Illegal dairy demolished on the orders of High Court
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211115-WA0075.jpg)
हाईकोर्ट के आदेश पर किया गया अवैध डेयरी को ध्वस्त
बिलासपुर
15-11-2021
*बड़ी खबर* -:
*अंततः प्रशासन को अवैध डेयरी तोड़ना ही पड़ा* :-
*जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर*
*कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर के द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाया गया था जिसमें आदेश है 18-11-2021 तक रितेश पांडे के द्वारा किया गया अवैध डेयरी को ध्वस्त। आज दिनाँक 15-11-2021 को ही उपतहसील गनियारी के नायाब तहसीलदार सिद्धी गेल के द्वारा अवैध डेयरी तोड़ कर ध्वस्त कर दी गई है, जिसे बचाने कई बड़े-बड़े लोग पहले से संरक्षण देकर रखे हुए थे , *मामला तखतपुर विधानसभा के ग्राम नेवरा की है जहाँ रितेश पांडे, दुर्गेश पांडे नामक व्यक्ति ने तालाब मेड़ (पार) शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर डेयरी संचालित कर रहे थे*
*जिसमे लगभग 60 से 70 जर्सी गायों को रखा गया था*
*जिसका मल मूत्र सभी अवशिष्ट पदार्थ उसी तालाब के पानी मे जाता था, उसी तालाब के मेड़ (पार) को जेसीबी से काट-काट कर पटवाने का कार्य भी किया जा रहा था, जनता की निस्तारी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने उसे मेरे नेतृत्व में डेयरी को वहां से हटाने की मांग शासन से किया था*
*पूर्व नायाब तहसीलदार गनियारी सुश्री शिल्पा भगत जी ने तीन बार अवैध डेयरी हटाने के लिए बेदखली वारंट जारी किया था, किन्तु आपसी लेनदेन कर डेयरी नही हटाई थी*
*डेयरी संचालक ने सिविल न्ययालय तखतपुर से स्टे लेने याचिका दायर किया*
*किन्तु उन्हें स्टे नही मिला, उसके बाउजूद पूर्व नायब तहसीलदार सुश्री शिल्पा भगत ने उन्हें नही हटाई*
*मामला आपसी लेनदेन की थी जिसके कारण नही हटाई जा रही थी, *कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर ने हाईकोर्ट के वरिष्ट वकील श्री रवि माहेश्वरी के माध्यम से इन लोगो के विरुद्ध हाईकोर्ट में जनहित याचिक दायर किया *उस जमीन का सीमांकन तीन बार, आर. आई. पटवारी, नायब तहसीलदार गनियारी के टीम द्वारा हो चुका था*,
*पूर्व नायब तहसीलदार गनियारी शासकीय जमीन को निजी बनाने बार-बार सीमांकन करवा रही थी, और अधिकारियों को दबाव डालकर शासकीय जमीन की निजी करने की कोशिश कर रही थी*
*किन्तु सच तो सच रहेगा* *हर प्रकार की जांच पड़ताल में डेयरी अवैध पाया गया**
*गनियारी तहसीलदार सुश्री शिल्पा भगत जी गनियारी तहसील से हटाई गईं*
*उनके स्थान पर तहसीलदार सिद्धि गबेल जी ने पदभार ग्रहण किया और उन्होंने पुलिस प्रसाशन, आर. आई की टीम, पटवारियों की टीम, कोटवारों की टीम व ग्रामीणो के समक्ष बल पुर्वक अवैध डेयरी को तोड़कर ध्वस्त करते हुए वहां से हटा दी है ।*कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर ने बताया कि प्रशासन द्वारा माननीय न्यायालय हाईकोर्ट को दिए गए जवाब के अनुसार मेड़ काटने वाले रितेश पांडे, दुर्गेश पांडे द्बारा जो तालाब के मेड़ (पार) को समतलीकरण किया गया है उसको पुनः एक माह के अंदर मेड़ (पार) बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कानून सब के लिए बराबर है, माननीय न्यायालय हाईकोर्ट के आदेश ने देश की कानून को आज सिद्द कर दिया कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही ,इसमें समय जरूर लगता है किंतु जीत तो हमेशा सत्य की होती है*
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर – 9691444583