बाल दिवस कार्यक्रम में पहुंच बच्चों को पुरस्कार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211115-WA0023.jpg)
छत्तीसगढ़ :- रायपुर तारपोंगी हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के वी.प्रभारी श्री ज्योतिष कुमार द्वारा बच्चों के सामूहिक नृत्य पर उन्हे पुरस्कृत किया गया साथ ही नियमित योगाभ्यास केंद्र के शुभारंभ करने की बात कही
प्रभारी द्वारा बताया गया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है हमारी विरासत हमारी धरोहर है ,बच्चे चिकनी मिट्टी की जैसे होते हैं जिसे अच्छा स्वरूप या ढाला जा सकता है जिससे वह बच्चा एक अच्छे व्यक्तित्व का धनी हो और समाज के साथ-साथ देश की तरक्की में भागीदार बनें साथ ही कार्यक्रम में शिक्षक द्वारा बच्चों को मिठाइयां बांटी गई कार्यक्रम में उपस्थित
प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग श्री ज्योतिष कुमार, श्री पांडे सर प्रभारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरपोंगी, शर्मा सर, अरुण, लाकड़ा सर, अवस्थी, मुक्ति, रिचा, मिश्रा मैडम , सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिवार तरपोंगी,