सांसद बस्तर दीपक बैज जी और विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने भानपुरी कांग्रेस भवन का किया भूमिपूजन MP Bastar Deepak Baij ji and MLA Narayanpur Chandan Kashyap performed Bhoomipujan of Bhanpuri Congress building.
*सांसद बस्तर दीपक बैज जी और विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने भानपुरी कांग्रेस भवन का किया भूमिपूजन*
नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत भानपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का सपना हुआ साकार बस्तर सांसद श्री दीपक बैज जी और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप जी ने आज कांग्रेसजनों की उपस्थिति मे कांग्रेस भवन का किया भूमिपूजन।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आज तक भवन विहीन चल रहा था लेकिन अब एक नवीन कार्यालय पार्टी को मिलेगा, बस्तर सांसद दीपक बैज जी ने कहा कि विधायक चंदन कश्यप लगातार प्रयास कर रहे थे कांग्रेस भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए जो आज साकार हुआ और आज भूमिपूजन भी हुआ आप सभी को बधाई, कांग्रेस भवन के बनने से हमको एक कार्यालय तो मिलेगा ही लेकिन साथ मे हमको आपातकालीन मे रुकने के लिए सुविधा भी मिलेगा भवन बनाने के लिए आप सब मिलकर सहयोग करे यही आशा करता हूं। विधायक चंदन कश्यप जी ने कहा कि कार्यालय बनने से हम सभी क्षेत्रवासियों का सपना पूरा होगा हम सब मिलकर कांग्रेस भवन का निर्माण करवायेंगे।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, वरिष्ट कांग्रेसी अचल वाजपेयी,श्यामसुंदर पांडे, श्याम दिवान, महेंद्र पांडे, सरपंच संघ की अध्यक्ष श्यामकुमारी ध्रुव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष चम्पा ठाकुर, भारती पांडे, तुलसी कश्यप, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, महेश कश्यप विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कोर्राम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया जी, अभिषेक वाजपेयी, लखेश्वर ठाकुर, धनुर्जय नेताम, मोसु बघेल,प्रेम पाणिग्राही,सोनशिंग कश्यप, दयालु मौर्य, वनमाली, डमरू कश्यप पूरन कश्यप, धंसू नाग, कामेश्वर नाग दुकारु राम कश्यप, हेमकुमार,शानू कश्यप, ढ़ोई कश्यप धर्मा पाढ़ी, भुवनेश्वर बघेल, लोकेश कश्यप,लक्ष्मण दिवान, जीवन सेठिया, मोसु नेगी,सूलधर, सत्यकांत कश्यप, विक्की कश्यप,एवं सेंकड़ों संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।