दुर्ग एनएसयूआई ने दिया सदस्यता अभियान पर जोर विधायक वोरा ने किया पोस्टर विमोचन अभियान का शुभारंभ
दुर्ग। प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश में रविवार को एनएसयूआई के द्वारा कैंपस चलो यात्रा अभियान का शुभारंभ दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा और दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में दुर्ग एनएसयूआई के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष व बेमेतरा/कवर्धा जिला प्रभारी सोनू साहू के नेतृत्व में पोस्टर विमोचन अभियान की शुभारंभ विधायक निवास पदामनाभपुर दुर्ग में किया गया। एनएसयूआई के द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी कार्यक्रम कैंपस चलो यात्रा की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया
जैसे कि महाविद्यालय सहित सभी स्कूल,हॉस्टल,संस्कृत,खेल,महिला टीम गठित कर दुर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज स्कूलों में चलाई जाएगी और छात्रों से मिल करके उनकी कोई भी समस्या होगा उसको दूर समाधान कर स्कूल कॉलेज के छात्राओं को एनएसयूआई से जुडऩे के लिए प्रेरित कर एनएसयूआई संगठन के बारे में जानकारी दिया गया जिसमे छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे ।
छ:ग कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा किए जा रहे छात्र हित के कार्यों की जानकारी देकर होने वाले लाभ को छात्रों को बताया गया जिसके तहत दुर्ग सुराना कॉलेज में पहुंच करके दुर्ग शहर प्रभारी सौरभ तिवारी,राकेश साहू,प्रियांक जैन व कन्या महाविद्यालय के दुर्ग संभाग प्रभारी शुभांगी वर्मा के उपस्थित में आभियान की शुरूआत किया गया।
साथ में कॉलेजों के छात्र संघ पदाधिकारी सहित मुख्य रूप से एनएसयूआई के पुर्व पदाधिकारीआदित्य नारंग, हितेश सिन्हा,अमन दुबे,अभय दुबे,हरीश,विनीश,अमित सोनी,गोल्डी कोसरे,रवि साहू,राहुल यादव,विकाश साहू,राज,देवेश,रमेश दास,सुभम,अमन पीयूष साहू,सोहैल नायक,मिहीर देशमुख,गौरव मारकंडे,समीर मोटवानी,रमेश दास,सोनू मुरली डडसेना,आदर्श पांडे,रश्मी रंजन,शशि
चंदनिया,कौशल,गिरीश,समीर,संदीप,मनोज,विक्रम सहीत अन्य दुर्ग विधानसभा के वार्ड,ब्लॉक के सभी पदाधिकारीगण व स्कूलविंग सहित दुर्ग शहर के सैकड़ों छात्र नेता उपस्थित थे।