बीएसपी ने मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति से नवाजा
कुल 297 छात्र-छात्राओं को विभिन्न वर्गों में दी गई छात्रवृत्ति
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा सेक्टर-1 स्थित नेहरु साँस्कृतिक भवन में सोमवार को सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण समारोह 2017-18 का आयोजन किया गया। समारोह में कुल 297 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह एवं महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ ए के भट्टा सहित संयंत्र के महाप्रबंधकगण, नगर सेवाएँ, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों के पालकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
सहायक महाप्रबंधक शिक्षा सुश्री वैशाली सुपे ने अतिथियों एवं सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के लिए वितरित की गई इन छात्रवृत्तियों में प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सर्वोत्तम; प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, मेरिट एवं मेरिट कम मींस तथा सेल छात्रवृत्ति, मेरिट एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इसके तहत प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 75 है जिन्हें रुपये 25,000/-छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष, प्रधानमंत्री ट्रॉफी मेरिट एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति अर्जित करने वालों की संख्या 180 है इसके तहत तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 11,000/- प्रतिवर्ष और गैर-तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 7,500/-छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष तथा सेल मेरिट और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 42 है इसके अन्तर्गत तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 3,000/- प्रतिवर्ष और गैर तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 1,800/- छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।
विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में जीती हुई प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी में प्राप्त राशि के ब्याज को इस मद में खर्च करने की योजना के तहत इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की थी। पहली बार इसे शैक्षणिक सत्र 1995-96 में लागू किया गया था। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री सरिता बहल एवं महुआ चटर्जी ने तथा अंत में वरिष्ठ प्रबंधक (शिक्षा) एवं प्राचार्य सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-10, श्री ए के वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थीगण
सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी के विभिन्न वर्गों में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थीगण क्रमश: अनमोल एस रंगारी, अवनेश कुमार गुप्ता, अक्षत गुप्ता, प्रसुन डे, अरूभ सेनगुप्ता, कुशाग्र जोशी, बिनॉय एस अब्राहम, कु. पूर्वा मून, कु. उनन्ति, कु. प्रेरणा, मृणाल देवांगन, भास्कर साहू, अनिमेश अवधिया, कु. हर्षिता डोकानिया, कु. एल नम्रता राव, सजल कुमार साहू, कु. रिया त्रेसा जमेस, कु. विभा, कु. ऐश्वर्या सकारकर, रूपेश चन्द्र वर्मा, कु. साक्षी शिरमौर, हिमांशु सिन्हा, भावेश कुमार गेडाम, प्रियांशु मेश्राम, कु. मानसी खोब्रागड़े, सन्यम वैद्य, म्रुदुल कुमार, आशुतोष चैबे, तुषार अग्रवाल, कुणाल दास, गौरव सिंघल, प्रवत्र्य कुमार देवांगन, अनुज शास्त्री, रूपम साहू, शैलेष कुमार साहू, आयुष कुमार मंडल, सरूण कुमार उपाध्याय, राहुल साहू, राहुल कुमार तिवारी, कु. प्राची पाठक, मु्रदुल कुलकर्णी, पारथ गुप्ता, विनायक शुक्ला, गौरव राय, मयंक चतुर्वेदी, हर्ष प्रकाश गुप्ता, कु. स्वास्ति श्रेया मिश्रा, असद अहमद, उज्जवल घोष, जितेन्द्र साहू, कु. नंदिनी राजपूत, देवांशु वर्मा, सार्थक मोहंती, शुभम भारद्वाज, कु. शिवानी महाराणा, अनिमेश नारायण, कु. ऋतिका सिंह, नितिश कुमार वर्मा, कु. महिमा सूर्यवंशी, एस सप्ता गिरीश, डी हिम गिरीश, कु. शुभ्रांगी बिस्वाल, अविनाश बघेल, कु. वीरापनेनी अपूर्वा, कु. अंजली अग्रवाल, कु. निधि, अक्षत डी हयांक, कु. मेघा अग्रवाल, आकाश बिस्वास, कौशतुभ देवांगन, प्रणव ढोके, ऐश्वर्य कुमार दुबे, यशपाल देवदास, कु. स्निग्ध वर्मा, विप्लव कुमार भोंडेकर, कु. निधि वर्मा, संजिल धर, हिमांशु साहू, कु. अभिलाषा दीवान, कु. नम्रता दुबे, कु. सीमा, अखिल कुमार, कु. साक्षी अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, कु. गजल जैन, उत्कर्ष राज सिंह, कु. तनवी सुपे, भास्कर अग्रवाल, कु. प्रगन्य चटर्जी, कु. ज्योति साहू, कु. अनुष्का, कु. रश्मि, कु. हीबा अनिस, राहुल कुमार देवांगन, कु. पूजा, कु. संचिता सिंह राजपूत, कु. धारणा देवांगन, एन वामशी, कु. मानसी पसीने, रक्षित कुमार दत्ता, कु. एस शिखा, वाई राहुल निशित, कु. साक्षी, रोहन एम रेगी, प्रखर भट्ट, कु. ईशानी घोष, दिव्यांशु, समीर सिंह, प्रवीण कुमार वर्मा, ऋषभ दास, याशु रावत, अब्दुल शोहेल अहमद, कु. प्रांशु पराते, आदित्य गुप्ता, कु. अफरीन खान, हेमांशु देवांगन, कु. जे साई भारती, कु. सुमन साहू, कु. रूचिका शर्मा, ऋषभ कुमार त्रिपाठी, सी प्रवीण कुमार, शुभम राव, मेहुल हेमंत परमाले, कु. जसीका अंजलिन बेक, एस जेरोम विशाल, शशिकांत मेश्राम, कु. श्रुति धु्रव एवं कु. अल्का शामिल हैं।
यह भी देखें :-