छत्तीसगढ़

महाराणा प्रताप वार्ड 47 में पार्षद व वार्डवासियों ने समुदियक भवन और जिम का किया भूमिपूजन

महाराणा प्रताप वार्ड 47 में पार्षद व वार्डवासियों ने समुदियक भवन और जिम का किया भूमिपूजन

राजा ध्रुव। जगदलपुर – शहर के महाराणा प्रताप वार्ड 47 में पार्षद नेहा ध्रुव व युवा नेता हेमन्त ध्रुव ने किया समुदायिक भवन व जिम का भूमिपूजन।
पार्षद नेहा ध्रुव ने कहा कांग्रेस सरकार में हम वार्ड वासियों से जुड़े मूलभूत सुविधाओं विकस कार्यों को प्राथमिकता देने कार्य करेंगे ।
युवा नेता हेमन्त ध्रुव ने कहा वार्ड वासियों की जरूरत को देखते वार्ड में सामुदायिक भवन बनने से वार्ड के लोगों को विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी।
वार्ड में जिम व सामुदायिक भवन के भूमि पूजन होने से वार्ड वासियों में खुशी की लहर है अोपन जिम का भूमिपूजन होने के बाद वार्डवासियों के युवाओं ने आभार व्यक्त करते हुए पार्षद को धन्यवाद किया। इस दौरान बसंत जैन हरि ठाकुर सोहन ठाकुर हरीश पांडे दशरथ साहू गणेश साहू भरत नाग खुरशेद खान विरंद्र पाडी गीता यादव बबीता विश्वकर्मा वार्ड वासियों मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button