देश दुनिया

नाले में छिपे जानवर से खेल रहा था बेटा, नजर पड़ते ही पिता की निकल गई चीख The son was playing with the animal hidden in the drain, the father screamed as soon as he was seen

बच्चे तो मासूम होते ही हैं. कई बार उनकी मासूमियत और भोलापन उनकी जान मुसीबत में डाल देता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्लोरिडा (Florida) से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें बच्चे की मासूमियत उसके लिए जानलेवा साबित होते-होते बची. ये बच्चा अपने पिता के रेस्त्रां के पास बने नाले के नजदीक खेल रहा था. उसे नाले में एक जानवर दिखा. बच्चा उस जानवर को कछुआ (Child Playing With Alligator) समझकर उसके साथ खेलने लगा. लेकिन जब पिता ने अपने बेटे को खेलते देखा तो उसके होश उड़ गए.शख्स की पहचान जो ब्रेनर (Jo Brener) के तौर पर हुई. जो का 2 साल का बेटा है. घटना वाले दिन जो का बेटा जैक्सनविले में कैंटीना रेस्टोरेंट के बाहर नाले के पास खेल रहा था. अचानक उसकी नजर नाले से निकले एक जीव पर पड़ी. 2 साल के बच्चे को लगा कि वो कछुआ है. बच्चा जानवर को कछुआ समझकर उसके साथ खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा अंदर अपने पिता के पास कछुए के साथ खेलने की बात बताने गया. पिता को कछुए के बारे में बताकर वो बाहर आया और फिर से नाले के पास खेलने लगा. जब जो बाहर देखने आया, तो उसकी चीख निकल गई.असल में जो का बेटा जिसे कछुआ समझकर उसके साथ खेल रहा था, वो एक बड़ा सा मगरमच्छ था. नाले में छिपा मगरमच्छ बाहर आए की कोशिश कर रहा था. अपने बेटे को मगरमच्छ के इतने नजदीक देख शख्स के होश उड़ गए. उसने तुरंत अपने बेटे को नाले से दूर किया. इसके बाद एनिमल रेस्क्यू टीम को इसकी खबर दी गई. शहर के पास नाले के नजदीक इतना बड़ा मगरमच्छ कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. गनीमत रही कि समय रहते मगरमच्छ पर जो की नजर पड़ गई और एक हादसा होने से बच गया.हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है. इंग्लैंड के यॉर्कशायर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां एक महिला ने अपने घर के बाहर 4 फ़ीट बड़े मगरमच्छ को घूमते देखा था. उसे देखते ही महिला ने खुद को बेडरूम में बंद कर लिया था.

Related Articles

Back to top button