देश दुनिया

ग्राम पंचायत बिदियाडीह (टाँगर) में भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी उपनेता प्रतिपक्ष Bharatiya Janata Party and Dr. Krishnamurti Bandhi ji Deputy Leader of Opposition in Gram Panchayat Bidiyadih (Tangar)

ग्राम पंचायत बिदियाडीह (टाँगर) में भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, विधायक विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी की नीति रीति, कुशल नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुये ग्राम पंचायत बिदियाडीह (टाँगर) का उपसरपंच श्रीमती सविता भार्गव सहित 57 ( ग्राम बिदियाडीह से 45, ग्राम केंवटाडीह से 12 ) व्यक्तियों को बांधी जी के द्वारा माला पहनाकर, तिलक लगाकर विधिवत भारतीय जनता पार्टी का प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराया गया ।
डॉ बांधी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्राम बिदियाडीह (टाँगर) की प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील उपस्थित जन समुदाय से किये, डॉ. बांधी जी के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम बिदियाडीह (टाँगर) एवं ग्राम भुरकुंडा में 2-2 नग सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को राशनकार्ड का भी वितरण किया गया, ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्गों को श्रीफल, फूल माला से स्वागत किया गया, डॉ. बांधी जी का स्वागत के लिये कार्यकर्ता गण ग्राम भरारी से बड़ी संख्या में मोटर साइकिल रैली के साथ आगे-आगे चल रहे थे ।

उक्त कार्यक्रम में विजय अंचल मंडल अध्यक्ष मस्तुरी, द्वारिका टण्डन विधायक प्रतिनिधि, अरविंद साहू भाजयुमो अध्यक्ष, अशोक दिनकर, रामप्रसाद भार्गव, शांति सांडिल्य अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, मनसुख साहू, भरारी सरपंच प्रतिनिधि हृदय पैकरा, कमल कैवर्त, इवगेश पटेल, हरगोविंद माहेश्वरी, नंदकुमार पटेल, दयाराम, मुकेश, राजू पांडे, प्रकाश ठाकुर, सूर्या प्रकाश, मानिकपुरी, उमेंद यादव, साधराम टंडन, मदन भार्गव, चित राम, रामफल, साधराम दिनकर, राम सिंह, जगदीश भार्गव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस्टर इंडिया, महादेव, चंद्रप्रकाश, अजय, कमलेश , संतोष, समय, त्रिलोक, भैया लाल, अश्वनी, दिनेश यादव, लखन, संजय जोशी, एवं उनका टीम के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया.

Related Articles

Back to top button