देश दुनिया

जनजातीय गौरव दिवस; कई अहम घोषणाएं करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Tribal Pride Day; Prime Minister Narendra Modi will make many important announcements

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई अहम घोषणाएं भी करेंगे. इनमें राशन आपके द्वार योजना का शुभारंभ, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह करना, मध्य प्रदेश औषधि पादप और देवारण्य औषधीय पादप बोर्ड गठन का ऐलान, सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार आदिवासी समाज को देना, पंचायत पेसा एक्ट नए नियमों के साथ प्रदेश में लागू करना, आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से NEET और जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी के लिए स्मार्ट क्लासेस शुरू करना सहित कई योजनाएं शामिल हैं.

 

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो रहेंगे. इसके बाद मध्य प्रदेश एटीएस के कमांडो तैनात किए जाएंगे. इन एजेंसियों के अलावा सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान सुरक्षा घेरा बनाएंगे. पुलिस को हॉक फोर्स कमांडो भी दिए गए हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. SPG ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 2-आईजी, 5-डीआईजी, 20-एसपी, 35- एएसपी सुरक्षा संभालेंगे.

 

गाड़ियों को टोल टैक्स में छूट

 

गौरतलब है कि ‘जनजातीय गौरव दिवस’ में भोपाल आने-जाने वाली गाड़ियों को टोल टैक्स में छूट मिलेगी. प्रदेश की शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. 15 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित करेंगे. भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाली रैली के लिए प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों से आदिवासियों को लाने वाली बसों में खराबी की स्थिति में फौरन मरम्मत करने के लिए मैकेनिक भी उपलब्ध रहेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिरसा मुंडा की जयंती को मनाने और भारतीय इतिहास और संस्कृति में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के योगदान का सम्मान करने के लिए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का फैसला किया है.

 

सीएम ने दिए ये निर्देश

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राज्य के दूर दराज के जिलों से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के साथ एक एम्बुलेंस भी हो. भाजपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी इस आयोजन में ढाई लाख आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है. इधर, कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार के लिए किए जा रहे इस आयोजन पर आदिवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की बजट राशि का उपयोग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button