Uncategorized

*बादली और बेमौसम बारिश से किसानों की चेहरे में चिंता का बादल छाया*

बेमेतरा:- बादली और बेमौसम बारिश से किसानों की चेहरे में चिंता का बादल छाया हुआ है। जिला सहित ब्लॉक व ग्रामीण अंचलो में पिछले दिनों से शुक्रवार व शनिवार को काली घटाओ से छाया बादल और बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। सभी अंचलो में धान की पक रही फसल को काली घटा व बेमौसम बारिश के कारण से किसानो की फसल का बड़े नुकसान की आसंका के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा है। शनिवार को पूरे दिन काली घटा बेमौसम बारिश ने खेतों में तैयार धान की फसल को अधिक क्षति पहुंच रहा है। आपको बता दे कि जिले सहित ग्रामीण अंचलो में बेमौसम बारिश होने से किसानो के खेतों में तैयार धान की फसल को आंधी से अधिक क्षति पहुंच रहा है। खेतो में पानी भर गया है तो दूसरी जगह खेतो मे फसल गिरे जैसे चादर बिछा दिया है। इसके कारण से धान की बालियां पानी मे सड़ने की आसंका बढ़ गया। ब्लॉक बेरला, साजा, नवागढ़ एवं बेमेतरा इन विकासखण्ड व ग्रामीण अंचलों में धान पक कर तैयार हो गए है। वही सभी अंचलो में धान की कटाई चल रहा है जबकि कई जगहों पर इस कि इसकी कटाई की किसान तैयारी करके बैठे थे। वही फसल पूरी तरह से पककर तैयार है लेकिन बेमौसम बारिश के चलते किसान पूरी तरह से बर्बाद होते दिखाई दे रहे है। किसान खेती को लेकर खाद्य, बीज, दवाई मजदूरी आदि के लिए बैंक या साहूकार से कर्ज लेकर किसानी करते है। लेकिन इस बार भी फसल चौपट होने के कगार पर है इससे किसानों के सामने कर्ज की अदायगी की चिंता सताने लगी है।

Related Articles

Back to top button