14 से कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू, जिलाध्यक्ष नीलू ने की घोषणाCongress’s public awareness campaign started from 14, District President Neelu announced

*14 से कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू, जिलाध्यक्ष नीलू ने की घोषणा*
कवर्धा – जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने प्रमुख एजेंटों को लेकर सभी जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित हुआ कि वे सभी अपने जिले के सभी ब्लॉकों सभी सेक्टरों जॉन एवं बूथ स्तरों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके क्षेत्र में जाकर जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं महंगाई के विरुद्ध 14 से 29 नवंबर 2021 तक जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें एवं अपने जिले में सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कॉन्ग्रेस संगठन से जोड़ें ।
*नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस चलायेगी सदस्यता अभियान*
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कवर्धा प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला की उपस्थिति में आहूत बैठक में जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने अनेक एजेंडों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से जिले में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान एवं बुक वितरण पर विस्तृत चर्चा हीरक महोत्सव अंतर्गत इंदिरा गांधी जयंती एवं बांग्लादेश विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा प्रदेश में 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी एवं समिति गठन पर चर्चा संभावित नगरी निकाय चुनाव पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं से उनका सुझाव लिया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा की गंदी राजनीति की वजह से कबीरधाम जिले में माहौल गंभीर है जिले के सभी व्यापारी वर्ग आम जनता एवं किसान मजदूर परेशान है ऐसे में हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर उनकी समस्याओं से अभिभूत होकर उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने में सहयोग करें। साथ ही असफल केंद्र सरकार की वजह से वैसे ही जनता परेशान है महंगाई की वजह से जनता में निराशा फैली हुई है कोरोना काल के बाद मोदी सरकार के नेतृत्व में आई इस महंगाई से जनता त्रस्त है गलत नीतियों और गलत फैसलों से मोदी सरकार लगातार किसानों एवं मजदूरों का शोषण कर रहे हैं इसीलिए भारतीय जनता पार्टी से लोग परेशान हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार के नेतृत्व में किसान एवं मजदूर के हित में किए जा रहे विशेष प्रयासों का लाभ प्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के महिला पुरुष को मिल रहा है।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी थानेश्वर पाटीला जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी क्रेडा सदस्य कन्हैया लाल अग्रवाल लालजी चंद्रवंशी ईश्वर शरण वैष्णव नेतराम जंघेल गंगोत्री योगी दिनेश कोसरिया राजकुमार तिवारी चोवा साहू कृष्णा कुमार नामदेव तारिणी ठाकुर प्रशांत परिहार गोपाल चंद्रवंशी टिकम शर्मा रामचरण पटेल होरी साहू नवीन जायसवाल पीताम्बर वर्मा भरत साहू राजेंद्र द्विवेदी गिरीश चंद्रवंशी पंचु कोसरिया कृष्णा आमदे तुलसी राजपूत राकेश कुमार तम्बोली नीलकंठ साहू कृष्णा साहू परमेश्वर मानिकपुरी इंदु कुमार बर्रे घनश्याम चंद्रवंशी घनश्याम साहू अमित वर्मा राजेंद्र मारखांडे गोरे चंद्रवंशी गौतम शर्मा शिव गुप्ता मो. अजहर खान अमजत खान लेखा राजपूत अनीता नेताम शत्रुहन साहू रोशनी तरुण साहू चंद्रिका रजक शरद बांगली जनाब खान जितेंद्र मानिकपुरी कपिल श्रीवास संजय चंद्रवंशी गौतम साहू गोवर्धन यादव रामावतार सिंङ्गरौल सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी सबीर कुरैशी प्रकाश दास मानिकपुरी दिलीप साहू सतरुद्दीन खान हिमलेश निर्मलकर रामचरण साहू पदुम सेन दशरथ लाल साहू गंगाधर धुर्वे अभय गंधर्व हुकुम सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।