विधायक ने किया छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, बच्चों ने कहा भोजन अच्छा नही मिल रहा
छात्रावास में अधीक्षक द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण चिमनी बराबर उजाला में बच्चे पढ़ रहे हैं
छात्रावास के अधीक्षकों को विधायक चंदन कश्यप ने दी कड़ी चेतावनी
भानपुरी । विधायक चंदन कश्यप अपने क्षेत्र बस्तर ब्लॉक के छात्रावास सिवनी, देवड़ा, आमाबाल में पहुंचे तो वहां के अधीक्षक गायब मिले । इससे नाराज विधायक ने तत्काल फोन लगाकर एक अधीक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें नियमित उपस्थित रहने की हिदायत दी वही भोजन के नाम से भेंडा भाजी व आलू जो 50 बच्चों के लिए बनाया जा रहा था उसे देख विधायक भी आश्चर्यचकित रहे l
विधायक चंदन कश्यप शनिवार को सिवनी, देवड़ा, आमाबाल, क्षेत्र में दौरा कर रहे थे । अचानक छात्रावास देख कर बालिका छात्रावास देवड़ा पहुंचे तो वहां उपस्थित बच्चों ने बताया कि बिजली की सही व्यवस्था नहीं है वही भोजन के नाम पर भेंडा भाजी, खट्टा भाजी और आलू बनाया जा रहा था । हॉस्टल अधीक्षिका भी हॉस्टल में अनुपस्थित थी । बालक छात्रावास सिवनी में भी अधीक्षक अनुपस्थित थे यहां भी व्यवस्था सही नहीं पाया गया ।
अंतिम दौरा बालक छात्रावास आमाबाल रहा वहाँ भी व्यवस्था सही नहीं और अधीक्षक गायब रहे । विधायक चंदन कश्यप ने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर सभी को अधीक्षकों को उपस्थित रहने एवं छात्रावास में बच्चों को सही भोजन देने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।